
वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
“यूके तेज” से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
-रजनीश सैनी
देहरादून :कल दोपहर डोईवाला की देहरादून रोड स्थित एक मिठाई की दुकान के सामने बाइक और स्कूटी का एक्सीडेंट हो गया जिसमें एक लड़का घायल हो गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कल दोपहर डोईवाला की देहरादून रोड स्थित बीकानेर स्वीट शॉप के सामने दो पहिया वाहन की टक्कर हो गयी।स्कूटी संख्या UK 07 AW 8697 को वेंकट नामक व्यक्ति चला रहा था।
जैसे ही उसने एटीएम जाने के लिये स्कूटी का इंडिकेटर देकर घूमने का प्रयास किया तभी रोंग साइड से आ रहे बाइक सवार ने उन्हें टक्कर मार दी।
बाइक को स्थानीय लड़का अमन पुत्र राजीव कुमार चला रहा था।इस टक्कर में अमन को काफी चोटें आयी हैं।
घायल अमन को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डोईवाला लाया गया जहां उसको प्राथमिक उपचार दिया गया।उपचार के लिए उसे हायर सेंटर रेफेर किया गया।
मौके पर 108 एम्बुलेंस के लिए घायल के परिजनों के द्वारा फोन कर दिया गया था।
वेंकट मूलरूप से दक्षिण भारत का रहने वाला है और हरिद्वार में ड्यूटी करता है। आज संडे को वह अपनी पत्नी से मिलने डोईवाला आया हुआ था।