CrimeDehradun

( क्राइम न्यूज़ ) डोईवाला के शिक्षक को लापता हुये हो गये 50 घंटे से अधिक

वेब पत्रकारिता के विश्वसनीय नाम
“यूके तेज” से जुड़ें
वाट्सएप्प करें 8077062107

देहरादून : डोईवाला के जीवनवाला के रहने वाले एक रिटायर्ड टीचर को लापता हुये अब पचास घंटे से भी ज्यादा हो गये हैं लेकिन उनका कोई सुराग नही लग पा रहा है।

मोबाइल फोन भी आ रहा स्विच ऑफ :–

प्राप्त जानकारी के अनुसार डोईवाला के जीवनवाला अंतर्गत फतेहपुर टांडा निवासी सुभाष चंद शर्मा पुत्र स्व. राजेंद्र प्रसाद शर्मा 30 अगस्त की शाम लगभग 5 से 6 बजे के बीच रोज की तरह अपने घर से घूमने के लिए जीवनवाला-अठूरवाला रोड़ पर निकले लेकिन तब से वो वापस लौटकर नही आये।

हैरत की बात तो ये है कि तभी से उनका मोबाइल फोन भी स्विच ऑफ आ रहा है।

परिजनों ने आस-पास ढूंढने के साथ ही फोन पर रिश्ते-नातेदारों से उनके बारे में पूछताछ खोजबीन करी लेकिन कोई जानकारी नही मिल पायी है।

देहरादून के कॉलेज से हैं रिटायर्ड :—

सुभाष चंद शर्मा देहरादून के सीएनआई इंटर कॉलेज से सेवानिवृत्त हैं।

वह इसी साल मार्च 2021 में रिटायर हुये हैं।

उनके बड़े भाई स्व. सत्येश्वर प्रसाद शर्मा डोईवाला के पब्लिक इंटर कॉलेज में शिक्षक रहे हैं।

सात्विक और जीवन भर अविवाहित :—

सुभाष चंद शर्मा के परिचित बताते हैं कि वह जीवनभर अविवाहित रहे।वो किसी भी प्रकार के नशे में लिप्त नही रहे हैं।उनका जीवन सात्विक प्रकृति का रहा है।

पुलिस में हुई रिपोर्ट दर्ज :–

डोईवाला पुलिस ने इस मामले में सुभाष चंद शर्मा की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की है।

जिसके मुताबिक उनकी उम्र 62 वर्ष,कद- 5 फुट 4 इंच,रंग- गेहुंआ है जबकि शरीर पर चेकदार बादामी शर्ट,काला ट्राउजर और पैरों में सेंडिल पहने हुये हैं।

उनके परिजनों की सभी दरख्वास्त है कि उनके बारे में कोई भी सूचना डोईवाला कोतवाल के मोबाइल नंबर 9411112818 पर या 9897117804 अथवा 7248685611 मोबाइल नंबर पर दें।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!