National

( पहली बार ) सुप्रीम कोर्ट में 9 जज ने एक साथ ली शपथ,बने कईं रिकॉर्ड

वेब पत्रकारिता के विश्वसनीय नाम
“यूके तेज” से जुड़ें
वाट्सएप्प करें 8077062107

नई दिल्ली : देश के सुप्रीम कोर्ट के इतिहास में ये पहली बार है कि सुप्रीम कोर्ट में एक साथ नौ जजों ने शपथ ली हो।

इनमें से जस्टिस बीवी नागरत्ना, जस्टिस हिमा कोहली और जस्टिस बेला त्रिवेदी ,3 महिला जज भी शामिल हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार महिला जजों में से एक जस्टिस नागरत्ना भी हैं, जो 2027 में देश की पहली महिला चीफ जस्टिस बन सकती हैं।

हालंकि यदि वे जज बनती भी हैं तो उनका कार्यकाल बहोत छोटा रहने वाला हो सकता है।

ये भी रिकॉर्ड बना कि पहली बार ऐसा हुआ कि शपथ ग्रहण समारोह सुप्रीम कोर्ट परिसर के बाहर आयोजित किया गया।ये भी रिकॉर्ड बना कि शपथ ग्रहण समारोह का सीधा प्रसारण भी पहली बार हुआ।

ये 9 बने सुप्रीम कोर्ट के जज:—

जस्टिस ओका,जस्टिस विक्रम नाथ,जस्टिस जे.के. माहेश्वरी,जस्टिस हिमा कोहली,जस्टिस बी.वी. नागरत्न,जस्टिस सी. टी. रविकुमार,जस्टिस एम.एम. सुंदरेश,जस्टिस बेला एम त्रिवेदी, जस्टिस पीएस नरसिम्हा

सुप्रीम कोर्ट में 34 जजों की संख्या स्वीकृत है। वर्तमान में 24 जज कार्यरत थे। अब 9 और जज मिलने से सुप्रीम कोर्ट के कार्य को और अधिक गति मिल सकेगी।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!