
वेब पत्रकारिता का विश्वसनीय नाम
“यूके तेज” से जुड़ने के लिए
वाट्सएप करें 8077062107
देहरादून : उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जारी किये गये
हेल्थ बुलेटिन के अनुसार आज प्रदेश में 4339 कोरोना संक्रमित पाये गये हैं।
आज कोरोना से 49 व्यक्तियों की मृत्यु की पुष्टि की गयी है।
प्रदेश में एक्टिव केस 29949 हैं।
आज सबसे ज्यादा मामले इन जिलों से हैं :—
(1) देहरादून से —–1605
(2) हरिद्वार से —-1115
(3) उधम सिंह नगर से –332 और
(4) नैनीताल से—317 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।
इसके अलावा पौड़ी-गढ़वाल से 243
चम्पावत से 187
चमोली से 184
अल्मोड़ा से 131 ,
टिहरी गढ़वाल से 78
पिथौरागढ़ से 40 ,
उत्तरकाशी से 38 ,
रुद्रप्रयाग से 35 ,
बागेश्वर से 34 कोरोना संक्रमित मिले हैं।