Dehradun

अठूरवाला संघर्ष समिति ने शराब ठेके के विरोध में निकाला कैंडल मार्च

100 % ईमानदार पत्रकार रजनीश सैनी
द्वारा संचलित “यूके तेज़” न्यूज़ से
जुड़ने के लिए व्हाट्सप्प करे 8077062107

देहरादून : डोईवाला के अठूरवाला में शराब ठेका

खोले जाने को लेकर स्थानीय जनता

के द्वारा विरोध किया जा रहा है।

आज देर शाम अठूरवाला संघर्ष समिति के

बैनर तले स्थानीय जनता ने एक कैंडल मार्च

निकालकर अपना विरोध जताया है।

स्थानीय जनता का कहना है कि रानीपोखरी के

शराब के ठेके को अठूरवाला में

खोले जाने का कोई औचित्य नही है।

यहां मदिरा की दूकान खोले जाना

जनभावनाओं के खिलाफ है।

आज के कैंडल मार्च में महिलाओं ने भी अच्छी संख्या में भाग लिया है।

अठूरवाला संघर्ष समिति इससे पूर्व उपजिलाधिकारी

डोईवाला को भी ज्ञापन सौंपकर अपना कार्रवाई की मांग कर चुकी है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!