DehradunPoliticsUttarakhand

क्या है उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी का “AK 7000” प्लान ?

100 % ईमानदार पत्रकार रजनीश सैनी
द्वारा संचालित “यूके तेज” न्यूज़ से जुड़ें,
व्हाट्सएप्प करें 8077062107

देहरादून : देश की राजधानी दिल्ली में अपनी

सरकार बनाने वाली अरविंद केजरीवाल की

आम आदमी पार्टी उत्तराखंड में

अपनी राजनैतिक जमीन तलाश रही है।

इसी परिपेक्ष्य में उत्तराखंड की सभी 70 विधानसभाओं

में सदस्यता अभियान के साथ ही  आम आदमी पार्टी ने

अपनी सोशल मीडिया की टीम को

धारदार बनाने के लिए अभियान छेड़ा है।

तो क्या है AK 7000 प्लान :—

आम आदमी पार्टी 2022 में उत्तराखंड में होने जा रहे

विधानसभा चुनाव को लेकर पूरी तरह

कमर कस कर ताल ठोकने को तैयार है।

आम आदमी पार्टी के उपाध्यक्ष विशाल चौधरी ने बताया कि

पार्टी ने उत्तराखंड की सभी 70 विधानसभा

में 70 सोशल इंचार्ज नियुक्त किए हैं।

आम आदमी पार्टी का लक्ष्य है हर विधानसभा से

100 मेंबर की सोशल मीडिया टीम बनाई जाएगी

ताकि पूरे उत्तराखंड में 7000 मेंबर की सोशल मीडिया टीम

आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर काम करेगी।

इसलिए आप AK 7000 अभियान के तहत जल्द

ही पूरे प्रदेश में 7000 लोगों की टीम बनाएगी।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!