
100 % ईमानदार पत्रकार रजनीश सैनी
द्वारा संचालित न्यूज़ के लिए “यूके तेज”
से जुड़ें वाट्सएप्प करें 8077062107
देहरादून : बीते दिन डोईवाला-देहरादून मार्ग
पर कुआंवाला के नजदीक एक सड़क दुर्घटना हो गयी
जिसमें एक युवक की मृत्यु हो गयी
जबकि कईं व्यक्ति घायल हो गये हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार कल दोपहर
लगभग तीन बजे देहरादून रोड़ पर एक
स्विफ्ट कार संख्या UK 07 AF 2831
रोड़ डिवाइडर से टकराकर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी।
इस एक्सीडेंट में डोईवाला के छदम्मीवाला
निवासी 24 वर्षीय विशाल पुत्र राजकुमार की मौत हो गयी है।
इस कार में सवार छदम्मीवाला फाटक के
समीप रहने वाले सन्नी और संदीप दो भाइयों सहित अन्य लोग घायल हुये हैं।
जिनमें से दो घायलों की हालत बेहद सीरियस बतायी जा रही है।
घायल सन्नी डोईवाला की भारत गैस एजेंसी
का होम डिलीवरी करने वाला टेम्पो चलाता है।

सड़क दुर्घटना की सूचना पर
पुलिस और हर्रावाला 108 एम्बुलेंस मौके पर पहुंची।
एम्बुलेंस के माध्यम से घायलों को दून हॉस्पिटल ले जाया गया।
जहां से घायलों को पहले जौलीग्रांट स्थित हिमालयन हॉस्पिटल,
एम्स ऋषिकेश के साथ ही नेहरू कॉलोनी
के एक निजी हॉस्पिटल भी ले जाया गया है।
जानकारी के मुताबिक मृतक विशाल के परिजनों ने
पोस्टमॉर्टेम नही किये जाने का अनुरोध किया
जिसे जिलाधिकारी ने स्वीकार कर लिया है।