
दमदार और असरदार न्यूज़ के लिए
“यूके तेज” से जुड़ें
वाट्सएप्प करें 8077062107
देहरादून : आज रात डोईवाला की कुड़कावाला रोड़ पर
आमने-सामने से दो टू व्हीलर की टक्कर हो गयी है।
जिसमें एक स्थानीय व्यक्ति की हालत गंभीर बनी हुई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज रात डोईवाला की
कुड़कावाला रोड़ पर रेडियंट पब्लिक स्कूल के
नजदीक एक बाइक और स्कूटी की टक्कर हो गयी।
बाइक पर सवार 12 वर्षीय सिधरा पुत्री मोहम्मद इकराम घायल हुई है।
सिधरा के पैर में फ्रैक्चर है।
जबकि सिधरा के पिता मोहम्मद इकराम के हाथ में चोट लगी है।
स्कूटी सवार राकेश पुत्र धर्म सिंह निवासी प्रेमनगर डोईवाला के सिर में चोट लगी है।
स्थानीय व्यक्तियों की सूचना पर आपातकालीन सेवा
108 एम्बुलेंस के माध्यम से घायलों को सरकारी हॉस्पिटल डोईवाला लाया गया।
प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायलों को हिमालयन हॉस्पिटल ले जाया गया है।
घायल राकेश की हालत सीरियस बनी हुई है।