
सटीक और विश्वसनीय न्यूज़ के लिए
“यूके तेज” से जुड़ें,
वॉट्सएप्प करें 8077062107
( PRIYANKA SAINI )

देहरादून : जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा में शहीद हुए लच्छीवाला के
सुधीर क्षेत्री और धीरज थापा की प्रतिमा का आज पूर्व कैबिनेट मंत्री
हीरा सिंह बिष्ट ने लोकार्पण किया है।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री के विशेष कार्याधिकारी
धीरेंद्र सिंह पंवार भी उपस्थित हुये।
मंत्रोचार के बीच रिबन काटकर किया लोकार्पण
नगर पालिका परिषद डोईवाला के द्वारा जम्मू कश्मीर के
कुपवाड़ा में 10 जुलाई 2002 को शहीद हुए
लच्छीवाला के सुधीर क्षेत्री और 2005 को शहीद हुए
धीरज थापा की स्मृति में एक प्रतिमा बनाई गई है
आज जिसका लोकार्पण पंडित दीपक कोठारी के
द्वारा किए गए मंत्रोच्चार के बीच पूर्व कैबिनेट मंत्री हीरा सिंह बिष्ट
ने रिबन काटकर किया है
डोईवाला के लच्छीवाला में स्थित एक स्कूल में इस प्रतिमा को बनवाया गया है

अपने संबोधन में हीरा सिंह बिष्ट ने कहा कि शहीद हमारे लिए पूजनीय है
क्योंकि वह हमारी सुरक्षा अमन शांति के लिए एक देवदूत के रूप में कार्य करते हैं
नगर पालिका चेयरमैन प्रतिनिधि सागर मनवाल ने कहा हम अपने देश के शहीदों के
प्रति नतमस्तक हैं लच्छीवाला के शहीद सुधीर क्षेत्री ने हमारे देश का मान बढ़ाया है
हम उनके प्रति कृतज्ञ हैं इस अवसर पर शहीद सुधीर क्षेत्री के पिता
बल बहादुर छेत्री मां कमला छेत्री भाई विजय छेत्री सहित
पूर्व चेयरमैन महेश रावत मनीष नेगी मनमोहन नौटियाल
मनीष धीमान आदि उपस्थित रहे