DehradunUttarakhand

लच्छीवाला में शहीद सुधीर क्षेत्री और धीरज थापा की प्रतिमा का हुआ लोकार्पण

सटीक और विश्वसनीय न्यूज़ के लिए
“यूके तेज” से जुड़ें,
वॉट्सएप्प करें 8077062107
( PRIYANKA SAINI )

देहरादून : जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा में शहीद हुए लच्छीवाला के

सुधीर क्षेत्री और धीरज थापा की प्रतिमा का आज पूर्व कैबिनेट मंत्री

हीरा सिंह बिष्ट ने लोकार्पण किया है।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री के विशेष कार्याधिकारी

धीरेंद्र सिंह पंवार भी उपस्थित हुये।

मंत्रोचार के बीच रिबन काटकर किया लोकार्पण

नगर पालिका परिषद डोईवाला के द्वारा जम्मू कश्मीर के

कुपवाड़ा में 10 जुलाई 2002 को शहीद हुए

लच्छीवाला के सुधीर क्षेत्री और 2005 को शहीद हुए

धीरज थापा की स्मृति में एक प्रतिमा बनाई गई है

आज जिसका लोकार्पण पंडित दीपक कोठारी के

द्वारा किए गए मंत्रोच्चार के बीच पूर्व कैबिनेट मंत्री हीरा सिंह बिष्ट

ने रिबन काटकर किया है

डोईवाला के लच्छीवाला में स्थित एक स्कूल में इस प्रतिमा को बनवाया गया है

लच्छीवाला में शहीद सुधीर क्षेत्री और धीरज थापा की प्रतिमा का हुआ लोकार्पण

अपने संबोधन में हीरा सिंह बिष्ट ने कहा कि शहीद हमारे लिए पूजनीय है

क्योंकि वह हमारी सुरक्षा अमन शांति के लिए एक देवदूत के रूप में कार्य करते हैं

नगर पालिका चेयरमैन प्रतिनिधि सागर मनवाल ने कहा हम अपने देश के शहीदों के

प्रति नतमस्तक हैं लच्छीवाला के शहीद सुधीर क्षेत्री ने हमारे देश का मान बढ़ाया है

हम उनके प्रति कृतज्ञ हैं इस अवसर पर शहीद सुधीर क्षेत्री के पिता

बल बहादुर छेत्री मां कमला छेत्री भाई विजय छेत्री सहित

पूर्व चेयरमैन महेश रावत मनीष नेगी मनमोहन नौटियाल

मनीष धीमान आदि उपस्थित रहे

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!