Dehradun

एडवोकेट फूल सिंह वर्मा अध्यक्ष तो मनोहर सैनी बने सचिव,परवादून बार एसोसिएशन डोईवाला का चुनाव संपन्न

सटीक और विश्वसनीय न्यूज़ के लिए
“यूके तेज” से जुड़ें
व्हाट्सप्प करे 8077062107

देहरादून : परवादून बार एसोसिएशन डोईवाला द्वारा

आज नयी कार्यकारिणी के लिए चुनाव सम्पन्न करवाये गये।

जिसमें एडवोकेट फूल सिंह लोधी को अध्यक्ष

और मनोहर सिंह सैनी को सचिव सहित पूरी कार्यकारिणी गठित की गयी।

ये रहे चुनाव अधिकारी :—

एसोसिएशन के द्वारा सर्वप्रथम एक निर्वाचन मंडल का गठन किया गया

जिसमें एडवोकेट रंजन सोलंकी ( सदस्य बार काउंसिल ऑफ उत्तराखंड )

एडवोकेट धर्मवीर सिंह नेगी और एडवोकेट रामेश्वर लोधी को निर्वाचन अधिकारी बनाया गया।

जिनकी देखरेख में पूरी चुनाव की प्रक्रिया संपन्न करायी गयी।

ये पद रहे निर्विरोध :—

चुनाव प्रक्रिया के दौरान अध्यक्ष,उपाध्यक्ष,सचिव,महिला उपाध्यक्ष,

कोषाध्यक्ष,ऑडिटर और पुस्तकालय अध्य्क्ष पद पर

केवल एक-एक आवेदन निर्वाचन मंडल को प्राप्त हुआ।

सह सचिव पद पर 5 प्रत्याशियों ने आवेदन किया।

आपसी सहमति के आधार पर चार प्रत्याशियों

द्वारा अपना नामांकन वापस ले लिया गया।

Newly elected body of Parwadoon Bar Association Doiwala.
और निर्वाचन अधिकारी ने की कार्यकारिणी की घोषणा :—

निर्वाचन अधिकारी ने चुनाव प्रक्रिया सम्पन्न होने के

पश्चात पूरी कार्यकारिणी की घोषणा इस प्रकार की है :–

अध्यक्ष — एडवोकेट फूल सिंह लोधी,

सचिव मनोहर सैनी एडवोकेट,

उपाध्यक्ष सुशील वर्मा एडवोकेट,

सह सचिव वीरेंद्र कुमार एडवोकेट,

कोषाध्यक्ष मनीष यादव एडवोकेट,

पुस्तकालय अध्यक्ष सुरेश भट्ट एडवोकेट,

ऑडिटर अतर सिंह एडवोकेट

तथा महिला उपाध्यक्ष श्रीमती तरन्नुम सलीम एडवोकेट निर्वाचित हुए।

इसके अतिरिक्त नवनिर्वाचित कार्यकारिणी सदस्यों में

अशरफ अली एडवोकेट, प्रदीप कुमार एडवोकेट,

विनीत कुमार एडवोकेट, अतुल कुमार एडवोकेट,

विशाल अग्रवाल एडवोकेट, मोहम्मद जुबेर एडवोकेट

तथा महेश कुमार एडवोकेट को निर्वाचित किया गया।

इन मुद्दों पर होगा काम :—

नयी गठित कार्यकारिणी ने आपसी विचार-विमर्श कर गणतंत्र दिवस कार्यक्रम का गरिमामयी आयोजन,

अधिवक्ताओं के लिए लाइव लाइब्रेरी की व्यवस्था,

स्थानीय व्यक्तियों के लिए लच्छीवाला टोल टैक्स निशुल्क किये जाने हेतू

सक्षम अधिकारियों से भेंट और ज्ञापन आदि विषयों पर काम करने का एजेंडा तय किया है।

ये रहे उपस्थित :—-

राम अवतार सिंह एडवोकेट,आर० वी० नेपाली एडवोकेट , राजेंद्र सिंह सौन्ध एडवोकेट,मनीष धीमान एडवोकेट, सौरव मंमगई एडवोकेट,

अरुण धौंडियाल एडवोकेट, सुनील कुमार एडवोकेट,

भव्य चमोला एडवोकेट, मोनिका पटेल एडवोकेट, कृतिका अग्रवाल एडवोकेट, आकाश कुमार एडवोकेट आदि अधिवक्ता गण मौजूद थे l

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!