DehradunExclusiveNationalUttarakhand

NSG कमांडो डोईवाला में तैयार ड्रेस में लेंगें गणतंत्र दिवस परेड में भाग

सटीक और विश्वसनीय न्यूज़ के लिए
“यूके तेज” से जुड़ें,
वॉट्सएप्प करें 8077062107

देहरादून : गणतंत्र दिवस परेड में नेशनल सेक्युरिटी गार्ड्स की टुकड़ी,

इस वर्ष उत्तराखंड के प्रख्यात “ब्रांड मिलिट्री इक्विपमेंट” में विशेष

रूप से तैयार किये गए यूनिफॉर्म्स को पहन कर परेड में शामिल होगी। 

मिलिट्री इक्विपमेंट के सेकंड इन कमांड अभिषेक तोमर ने बताया की

“नेशनल सेक्युटिरय गार्ड्स” ने मिलिट्री इक्विपमेंट से यूनिफॉर्म्स के

साथ साथ टैक्टिकल वेस्ट और अन्य उत्पादों की खरीद भी की है।

उन्होंने यह भी कहा की हमे गर्व है भारतीय सेना हमारे ब्रांड

मिलिट्री इक्विपमेंट पर सर्वाधिक विश्वास करती है।

इससे पहले भी सर्जिकल स्ट्राइक जैसे ऐतिहासिक प्रसंगो

में मिलिट्री इक्विपमेंट अपने उत्पाद उपलब्ध करा चुकी है।

फेमस बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन भी मिलिट्री इक्विपमेंट

की बनी हुए जैकेट और शूज पहनकर

”शिवाय” मूवी की शूटिंग कर चुके है।

मिलिट्री इक्विपमेंट के संचालक विनोद कुमार ने बताया कि

यह हमारे लिए बेहद गौरव का विषय है की दिल्ली में

गणतंत्र दिवस की परेड में भाग लेने वाली एनएसजी

ब्लैक कैट कमांडो की टुकड़ी हमारे ग्रामीण क्षेत्र में

विशेषकर प्रशिक्षित और कार्य दक्ष महिलाओं द्वारा तैयार की गई

ड्रेस और उत्पादों को प्रयोग कर परेड में भाग लेंगे। 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!