एडवांस न्यूरो-फिजियो रिहैब सेंटर का उद्घाटन , हिमालयन हॉस्पिटल जॉलीग्रांट बना उत्तराखंड का पहला व एकमात्र टीचिंग हॉस्पिटल

सटीक और विश्वसनीय न्यूज़ के लिए
“यूके तेज” से जुड़ें
वॉट्सएप्प करें 8077062107
देहरादून : डोईवाला , हिमालयन हॉस्पिटल जॉलीग्रांट में अत्याधुनिक सुविधाओं
से युक्त फिजियोथैरेपी रिहैबिलिटेशन सेंटर की स्वासथ्य सुविधा का शुभारंभ किया गया।
कुलपति डॉ.विजय धस्माना ने उद्घाटन करते हुए कहा कि
अंतर्राष्ट्रीय मानकों के तहत निर्मित अत्याधुनिक रिहैबिलिटेशन सेंटर
न्यूरो, आर्थो व कार्डियो के रोगियों के उपचार में वरदान साबित होगा।
गुरुवार को हिमालयन हॉस्पिटल जौलीग्रांट में कुलपति डॉ.विजय धस्माना
ने फिजियोथैरेपी रिहैबिलिटेशन सेंटर का औपचारिक उदघाटन किया।
इसी कड़ी में उन्होंने सेंटर में मौजूद स्वास्थ्य सुविधाओं का निरीक्षण किया।
डॉ.धस्माना ने कहा कि रोगियों को हिमालयन हॉस्पिटल की
एक ही छत के नीचे अंतर्राष्ट्रीय स्तर की गुणवत्तापरक स्वास्थ्य सेवा देना हमारा लक्ष्य है।
इस दौरान प्रति कुलपति डॉ.विजेंद्र चौहान, हिमालयन हॉस्पिटल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ.एसएल जेठानी,
डीन डॉ.मुश्ताक अहमद, वरिष्ठ न्यूरोफिजिशयन डॉ.दीपक गोयल, डॉ.यशपाल सिंह,
डॉ.अरुण पाठक, डॉ.रविंद्र सैनी, डॉ.रेशमा कौशिक, डॉ.अतु अग्रवाल,
डॉ.अभिषेक शर्मा, डॉ.चारु, डॉ.वैभव, डॉ.अमित, डॉ.लिपी, डॉ.शारदा शर्मा,
डॉ.आशीष, डॉ.अविनाश, डॉ.प्रवीण आदि मौजूद रहे।
उत्तराखंड का पहला व एकमात्र टीचिंग हॉस्पिटल
एडवांस न्यूरो-फिजियो रिहैब सेंटर स्वास्थ्य सुविधा देना वाला
उत्तराखंड का पहला व एकमात्र टीचिंग हॉस्पिटल बना गया है।
न्यूरो रिहैबिलिटेशन के अंतर्गत उपलब्ध सेवाएं-
-लकवाग्रस्त, मस्तिष्क की चोट, रीढ़ की हड्डी की चोट
-संतुलन एवं प्रशिक्षण
-सेरिब्रल पाल्सी का रिहैबिलिटेशन
-(वरटाईगो) नसों एवं मांसपेशियों का कमजोर होने का भी उपचार
-स्ट्रोक, स्पाइनल कॉर्ड इंजरी, जीबी सिंड्रोम,
-ईएमजी बायोफीडैक, वर्चुअल मोशन ट्रेनिंग एवं बैलेंस ट्रेनिंग
अस्थि-मांसपेशी रिहैबिलिटेशन के अंतर्गत उपलब्ध सेवाएं-
-ज्वाइंट रिपलेस्मेंट रिहैबिलिटेशन
-खेलकूद संबंधित चोट एवं लिगामेंट पुन: निर्माण रिहैबिलिटेशन
-टेनिस एल्बो, फोजन सोल्डर, कमर दर्द,
सीयाटिका एवं गठिया रिहैबिलिटेशन
-हैंड इंजरी रिहैबिलिटेशन
-वृद्धावस्था एवं संतुलन बनाने एवं चलने में कठिनाई होना