DehradunHealth

“आयुर्वेद है जीवन का आधार” बोले मुख्यमंत्री के ओएसडी,डोईवाला में आयोजित हुआ निःशुल्क आयुर्वेद चिकित्सा शिविर

सटीक और विश्वसनीय न्यूज़ के लिए
“यूके तेज” से जुड़ें
व्हाट्सप्प करे 8077062107

देहरादून : पारस आयुर्वेद के द्वारा आज डोईवाला में आज एक निःशुल्क हेल्थ कैंप लगाया गया

जिसमें मुख्यमंत्री के विशेष कार्याधिकारी धीरेन्द्र पंवार,निदेशक आयुर्वेद एवं यूनानी चिकित्सा,1008 अवधूत महाराज सहित क्षेत्र के गणमान्य व्यक्ति शामिल हुये।

Dr Neeraj Gupta with Dhirendra Panwar,OSD to Chief Minister,Uttarakhand

मुख्यमंत्री के ओएसडी धीरेन्द्र पंवार ने चिकित्सा शिविर में

आज बतौर मुख्य अतिथि कहा कि,”आयुर्वेद जीवन का आधार है।

आयुर्वेद हमें एक स्वस्थ जीवन पद्धति सीखाता है।

जिसमें हम पथ्य-अपथ्य से लेकर अपने आचार-व्यवहार

को सही ढंग से अपनाकर एक स्वस्थ जीवन जी सकते हैं।

आयुर्वेदिक दवाओं का कोई साइड इफेक्ट्स भी सामने नही आता है।

उत्तराखंड आयुर्वेद एवं यूनानी चिकित्सा सेवा के निदेशक

डॉ. यतेंद्र सिंह रावत ने कहा कि कोरोना काल में

पूरी दुनिया में एक बार फिर आयुर्वेद ने अपना लोहा मनवाया है।

वैक्सीन आने से पहले आयुर्वेद एक भरोसेमंद चिकित्सा पद्धति रही है।

Dhirendra Panwar,OSD to CM,Uttarakhand addressing the Ayurveda Health Camp organised by Paras Ayurveda.

1008 अवधूत महाराज ने कहा कि उत्तराखंड में दुनिया की सर्वोत्तम जड़ी-बूटियां उपलब्ध हैं।

आयुर्वेद भगवान् धनवंतरी,चरक और सुश्रुत की देन है

जिसे अब कॉलेज शिक्षा के माध्यम से युवा

और ऊर्जावान आयुर्वेद डॉक्टर नयी बुलंदियों पर ले जा रहे हैं।

पारस आयुर्वेद के डॉ. नीरज गुप्ता ने कहा कि उनका परिवार तीन पीढ़ियों से आयुर्वेद की सेवा में समर्पित है।

वैध हुकुम सिंह के द्वारा जड़ी-बूटियों से उपचार कर मानव सेवा को जो संकल्प लिया गया

उसे आगे बढ़ाने का कार्य निरंतर किया जा रहा है।

रजनीश सैनी के संचालन में चले कार्यक्रम की अध्यक्षता

डोईवाला नगर पालिका की चेयरमैन सुमित्रा मनवाल ने की।

Vishal Agarwaal and Bhanu Pratap Gupta with Dhirendra Panwar at Ayurveda health camp.

श्रीमती सुमित्रा मनवाल ने अपने परिवार का उदहारण देकर बताया कि किस प्रकार से आयुर्वेदिक औषधियां जीवन में चमत्कारी लाभ करती हैं।

पारस दुःखभंजन आयुर्वेदाश्रम के द्वारा डॉ नीरज गुप्ता,भानुप्रताप गुप्ता,सिमरन,गार्गी,अरुणा रानी के द्वारा सीएम के ओएसडी धीरेन्द्र पंवार,

निदेशक आयुर्वेद एवं यूनानी सेवाएं डॉ यत्तेन्द्र सिंह रावत,श्री 1008 अवधूत महाराज,

रजनीश सैनी,डॉ कैलाश नाथ,डॉ पराग,डॉ यश और डॉ बलजीत सिंह सोढ़ी को स्मृति चिन्ह,फूल-मालाओं और शॉल उढ़ाकर सम्मान किया गया।

इस अवसर पर नरेंद्र नेगी,सागर मनवाल,मंदीप बजाज,सभासद बलविंदर,

सभासद गौरव मल्होत्रासुषमा आर्य,चन्द्रकला ध्यानी,पूनम तोमर,कृष्णा तड़ियाल,ज्योति रतूड़ी,

सुनीता देवी,सरोज भंडारी,सुभाष गुप्ता,रामनिवास अग्रवाल, प्रेम अरोड़ा,उमेद सिंह नेगी,

अमित कुमार,बलराम गुप्ता,पारस गुप्ता,सत्येंद चौधरी,

पंकज बहुगुणा,विशाल अग्रवाल,कुलदीप,भूपेंदर,राजेंद्र आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!