पाकिस्तान के IP एड्रेस से कॉल करके KBC के नाम पर 700000 रुपये हड़पने वालों को देहरादून पुलिस ने किया गिरफ्तार

सटीक और विश्वसनीय न्यूज़ के लिए
“यूके तेज” से जुड़ें
व्हाट्सप्प करे 8077062107
देहरादून : देश के पॉपुलर टीवी शो “कौन बनेगा करोड़पति” के नाम पर धोखाधड़ी कर रकम हड़पने के दो आरोपियों को देहरादून पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
पुलिस टीम ने अथक परिश्रम करते हुए देहरादून से 2900 किलोमीटर दूर इनके ठिकाने से इन्हे गिरफ्तार किया है।
क्या है ये मामला :—
इंडियन आर्मी के एक हवलदार को व्हाट्सएप्प पर लकी ड्रा के आधार पर उसके मोबाइल में “कौन बनेगा करोड़पति” के नाम से 25 लाख की लाटरी जीतने का मैसेज आया।
जीत की इस रकम को प्राप्त करने के लिए रजिस्ट्रेशन शुल्क,बैंक शुल्क,इनकम टैक्स आदि के नाम पर धोखाधड़ी करके 7 लाख रुपये जमा करवा लिए गए।
कैसे हुई इस केस की जांच :–
जब यह मामला स्पेशल टास्क फाॅर्स (STF) के पास पहुंचा तो उसने इसकी जांच साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन से करायी।
जांच के दौरान पता चला कि आरोपियों के मोबाइल नंबर कर्नाटक और बिहार सर्किल के थे।
पाकिस्तान के आई पी एड्रेस का प्रयोग कर पीड़ित को व्हाट्सएप्प कॉल की गयी थी।
जब आरोपियों के बैंक अकाउंट की जांच की गयी तो वो तमिलनाडू,असम,बिहार,उत्तर-प्रदेश और गुजरात आदि के थे।
आरोपियों ने पंजाब नेशनल बैंक,बैंक ऑफ़ इंडिया और भारतीय स्टेट बैंक के 14 अलग-अलग खातों में 7 लाख रुपये की रकम पीड़ित से जमा करवायी गयी थी।
कैसे पकडे गये आरोपी :–
इंस्पेक्टर पंकज पोखरियाल के नेतृत्व में पुलिस टीम को दिल्ली,कर्नाटक और तमिलनाडु भेजा गया।
जिसने तमिलनाडू के तिरुवेनवेली से 2 आरोपियों पी. थॉमसन और वल्लिनयागम को गिरफ्तार किया है।
साइबर अपराधियों का दुबई कनेक्शन :—
पुलिस टीम के द्वारा गिरफ्तार किये गए दो आरोपियों ने पूछताछ के दौरान बताया की वो एक प्रतिष्ठित कंपनी के डीलर हैं।
उनका संपर्क इसी कंपनी के श्री लंका और दुबई के बड़े डीलरों से हैं।
जो KBC के नाम पर यह काम करते हैं।
पुलिस टीम में इंस्पेक्टर पंकज पोखरियाल,सब-इंस्पेक्टर राजीव सेमवाल,मुख्य आरक्षी (प्रो) सुरेश कुमार और आरक्षी श्रवण कुमार शामिल रहे।