Dehradun

डोईवाला बाजार में नगर पालिका ईओ ने चलाया अभियान,’अतिक्रमण’ और कोविड पर रहा फोकस

सटीक और विश्वसनीय न्यूज़ के लिए
‘यूके तेज’ न्यूज़ ग्रुप से जुड़ें
व्हाट्सएप्प करें 8077062107

देहरादून : त्यौहारी सीजन को देखते हुए नगर पालिका डोईवाला

के अधिशासी अधिकारी ने पुलिस के सहयोग से

बाजार में एक जागरूकता अभियान चलाया।

जिसमें दुकानों के बाहर अतिक्रमण,आड़े-तिरछे सड़क पर

खड़े वाहनों को लेकर व्यापारियों और जनता को जागरूक किया गया।

अतिक्रमण और कोविड-19 पर है फोकस :—-

नगर पालिका डोईवाला के ईओ विजय प्रताप चौहान ने

आज कोतवाली पुलिस और पालिका कर्मियों के साथ डोईवाला में

जनजागरूकता को लेकर विशेष अभियान चलाया।

देहरादून : डोईवाला में दुकानदारों को बाजार सुव्यवस्था और कोविड को लेकर जागरूक करते अधिशासी अधिकारी विजय प्रताप चौहान

अधिशासी अधिकारी ने बताया कि त्यौहारी सीजन को देखते हुए

उपजिलाधिकारी डोईवाला के निर्देश पर डोईवाला बाजार में

अतिक्रमण और कोविड को लेकर स्पेशल ड्राइव चलायी गयी।

इस ड्राइव का उद्देश्य जनसहयोग से बाजार को अतिक्रमण मुक्त,सुव्यवस्थित रखा जायेगा।

 श्री चौहान ने कहा कि कोरोना अभी पूरी तरह से समाप्त नही हुआ है

इसलिए मास्क एवं सोशल डिस्टेंसिंग को बोझ न

समझें बल्कि कोविड-19 संक्रमण के प्रसार की रोकथाम के लिए अहम हथियार के रूप में उपयोग करें।

डोईवाला के व्यापारियों का मिल रहा सहयोग :—

ईओ विजय प्रताप चौहान ने बताया कि डोईवाला की आम जनता

और व्यापारी नगर पालिका की इस स्पेशल ड्राइव में अच्छा सहयोग कर रहे हैं

इसलिए चालान काटने जैसी नौबत आज नही आयी है।

आज इस स्पेशल ड्राइव में नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी

विजय प्रताप चौहान के अलावा महिला दरोगा ज्योति,सेनेटरी इंस्पेक्टर परमीत

सहित अन्य पालिका स्टाफ और पुलिसकर्मी शामिल रहे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!