NationalPolitics

फेसबुक ने बैन किया बीजेपी नेता टी.राजा का अकाउंट,हेट स्पीच फैलाने का है आरोप

सटीक,विश्वसनीय न्यूज़ के लिए रजनीश सैनी
द्वारा संचालित न्यूज़ वेब चैनल
“यूके तेज़” से जुड़ें 8077062107

नई दिल्ली : नफरत और हिंसा को बढ़ावा देने वाली सामग्री को लेकर फेसबुक की निति के

उल्लंघन के आरोप में भारतीय जनता पार्टी के नेता टी. राजा को फेसबुक और इंस्टाग्राम पर बैन किया है।

दुनिया की सबसे बड़ी सोशल मीडिया कंपनी फेसबुक पर हेट स्पीच के मामलों में

बीजेपी नेताओं पर कार्यवाही न करने के आरोप लगे हैं जिसके बाद ये कार्यवाही हुई है।

बीती 14 अगस्त को वॉल स्ट्रीट जर्नल में छपी एक रिपोर्ट में फेसबुक पर

यह आरोप लगा था कि फेसबुक ने भारत में सत्ताधारी

भारतीय जनता पार्टी के सामने हथियार डाल दिए हैं।

कौन है भाजपा नेता टी. राजा :–

टाइगर राजा नवल सिंह जिन्हे लोग टी. राजा सिंह के नाम से जानते हैं।

राजा सिंह तेलंगाना राज्‍य से बीजेपी के एकमात्र विधायक हैं,

वे हैदराबाद में गोशामहल सीट का प्रतिनिधित्‍व करते हैं।

ये पूर्व में तेलगू देशम पार्टी के नेता थे जिन्होंने बाद में भाजपा ज्वाइन कर ली थी।

अपनी सफाई में क्या कहा टी राजा सिंह ने :—-

पिछले महीने ट्विटर पर विडियो जारी करते हुए कहा था कि उनका कोई आधिकारिक फेसबुक पेज नहीं है।

विडियो में वह कह रहे हैं, ‘मुझे ‘इस तरह प्रोजेक्‍ट किया जा रहा है मानो मैं दुनिया का सबसे खतरनाक व्‍यक्ति हूं।

जब मैं सोशल मीडिया पर कुछ कहता हूं तो कुछ न कुछ होने लगता है।

मार्क जुकरबर्ग को लिखा पत्र

इससे पहले मंगलवार को केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने भी

फेसबुक प्रमुख मार्क जुकरबर्ग को पत्र लिखकर

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के कर्मचारियों को

राजनीतिक चुनावों में लोगों की मदद करने का आरोप लगाया था।

 भारत फेसबुक के सबसे बड़े बाजारों में से एक है,

उसके भारत में 30 करोड़ यूजर्स हैं।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!