
सटीक,विश्वसनीय न्यूज़ के लिए रजनीश सैनी
द्वारा संचालित न्यूज़ वेब चैनल “यूके तेज़”
से जुड़ें 8077062107
देहरादून : वैश्विक महामारी कोविड-19 के चपेट में आकर
सहरूग्णता से ग्रसित डोईवाला के दो व्यक्तियों की मृत्यु हो गयी है।
जिससे डोईवाला व्यापार मंडल सहित क्षेत्रवासियों में शोक की लहर दौड़ गयी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार डोईवाला के
मिल रोड़ स्थित ज्वैलरी शॉप के मालिक एक ज्वैलर
जो कि बीती 9 अगस्त को कोरोना पॉजिटिव पाये गये थे
उन्हें पहले हिमालयन हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया था
जहां से उन्हें बाद में ऋषिकेश स्थित एम्स में भर्ती किया गया था।
आज रात्रि/सुबह 00:30 बजे इलाज के दौरान
एम्स हॉस्पिटल में उनकी मृत्यु हो गयी है।
वो कोरोना के साथ ही डायबिटीज के रोगी थे।
कोरोना संक्रमण की वजह से उनके लंग्स पर बुरा प्रभाव पड़ा था।
वो पिछले लगभग 10-12 दिनों से वेंटीलेटर पर थे।
डोईवाला व्यापार मंडल के अध्यक्ष रमेश वासन
के हवाले से प्राप्त जानकारी के अनुसार
इससे पूर्व आज शाम लगभग 5:30 बजे डोईवाला की
रेलवे रोड़ निवासी एक व्यापारी जो कोरोना पॉजिटिव थे
उनकी भी मृत्यु हो गयी है।
वो एम्स ऋषिकेश में भर्ती थे।
कोरोना संक्रमण के साथ ही उन्हें सांस की दिक्कत
और किडनी में भी समस्या उत्पन्न हो गयी थी।
व्यापार मंडल ने आज शोक स्वरुप डोईवाला बाजार बंद रखने की अपील की है।