
सटीक,विश्वसनीय न्यूज़ के लिए रजनीश सैनी
द्वारा संचालित न्यूज़ वेब चैनल
“यूके तेज़” से जुड़ें 8077062107
देहरादून :रिलायंस कंपनी का वायरलेस सेट सिस्टम से
केबल प्रसारण का प्रोजेक्ट बताकर,एरिया वाइज डिस्ट्रीब्यूटर नियुक्त करने के नाम पर
धोखाधड़ी कर फर्जी कागजों के माध्यम से
बड़ी धनराशि हड़पने के आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
पुलिस मुख्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोपियों ने रिलायंस कंपनी का लोगो (मार्क),
रिलायंस कंपनी के वाटर मार्क वाले कागज,रिलायंस कंपनी का फर्जी आई कार्ड
का प्रयोग करते हुए आर आई एल मीडिया ब्राडकास्टिंग कंपनी खोली।
इनके द्वारा एरिया वाइज डिस्ट्रीब्यूटर नियुक्त करते हुए ग्राहकों से
एग्रीमेंट किये गए तथा अग्रिम धनराशि वसूल की गयी।
कैसे खुला मामला :—
बीती 21 अगस्त को मनोज जैन पुत्र रमेश चंद्र जैन ने
थाना काशीपुर,जिला उधम सिंह नगर में लिखित रिपोर्ट कराते हुए
रिलायंस कंपनी का अधिकारी बताकर उन साथ 67,26000/-
(सड़सठ लाख छब्बीस हजार रुपये) की धोखाधड़ी की बात कही।
जिस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया।
पुलिस ने इन्हे किया गिरफ्तार :—-
(1) अश्विनी कुमार पुत्र सुरेश चौबे निवासी पटना,बिहार।
(2) विनोद राय पुत्र बलराम राय,ग्रेटर नोएडा,गाजियाबाद
(3) प्रशांत संगल पुत्र नन्द कुमार संगल,नेहरू कॉलोनी,देहरादून
27 करोड़ रकम हड़पने का है यह मामला :—-
(1) बंसल एसोसिएट ऋषिकेश,21 लाख
(2) आशीष शर्मा उर्फ़ टुल्ली ,हरिद्वार 56 लाख और एक मर्सीडीज कार
(3) अमित सैनी,पतंजलि हरिद्वार,1 करोड़ पैंतीस लाख
(4) अश्विनी अग्रवाल,देहरादून 1 करोड़ 10 लाख
(5) बीस-बीस लाख रुपये सहारनपुर निवासी से लिया गया 1 करोड़
(6) विकास गुप्ता 21 लाख रुपये
(7) मसूरी/देहरादून के चार-पांच व्यक्तियों से 1 करोड़ 20 लाख रुपये
(8) शक्ति अग्रवाल काशीपुर से 6726000/- और 10 लाख अन्य मिलकर कुल 7726000/-
(9) बिहार से आर आई एल में 8 करोड़
(10) झारखण्ड से 01 करोड़ रुपये
(11) कलकत्ता टाउन और पश्चिम बंगाल से 10 करोड़ रुपये