(वीडियो देखें) मुख्यमंत्री ने किया एम्स में देश के पहले “हेलीपोर्ट” का उदघाट्न

सटीक और विश्वसनीय न्यूज़ के लिए
रजनीश सैनी द्वारा संचालित न्यूज़ वेब चैनल
“यूके तेज” से जुड़ें 8077062107
देहरादून : सूबे के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने आज
विधिवत रूप से एम्स ऋषिकेश में एयर एम्बुलेंस
के लिए आवश्यक देश के पहले “हेलीपोर्ट” का उद्घाटन किया है।
वीडियो देखें :—
उत्तराखंड के आपदा प्रभावित क्षेत्रों सहित गंभीर रोगियों
के इलाज के लिए इसे एक वरदान माना जा रहा है।
इस हेलीपोर्ट के बनने से पहले मरीज हेलीकाप्टर द्वारा आइडीपीएल या जॉलीग्रांट लाये जाते थे
जिन्हे बाद में सड़क मार्ग से एम्स पहुंचने में समय लगता था।
अब गंभीर मरीजों के लिए ये समय बच जायेगा और उन्हें सही समय रहते इलाज मिल पायेगा।
प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने आज
एम्स ऋषिकेश में स्थित “हेलीपोर्ट” का आज उदघाट्न किया है।
उनके साथ विधान सभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल
और एम्स निदेशक डॉ. रविकांत भी शामिल थे।
देश का पहला “हेलीपोर्ट” है एम्स के भीतर : त्रिवेंद्र सिंह रावत :–
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि
एम्स के कैंपस के भीतर यह देश का पहला “हेलीपोर्ट” है।
गंभीर रोगियों के लिए 9 मिनट में ऑपरेशन थिएटर
पहुंचना जरुरी होता है ऐसे में एम्स के प्रशिक्षित,
स्किल्ड स्टाफ इसमें एक महत्वपूर्ण भूमिका निभायेंगें।
इसके शुरू होने से अनेक लोगों के जीवन को बचाया जा सकेगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड देश का पहला राज्य है
जिसने “आपदा प्रबंधन मंत्रालय” बनाया है।
प्रदेश की एसडीआरएफ का देश में सबसे बेहतर प्रदर्शन है।
हमने गांव-गांव में लोगों को प्रशिक्षित करके
“आपदा मित्र” बनाये हैं जिससे रेस्क्यू टाइम कम हुआ है।
डीजीसीए के मानकों पर खरा उतरने पर कुछ दिन पूर्व एम्स निदेशक
डॉ. रविकांत ने जॉलीग्रांट एयरपोर्ट से एम्स के लिए ट्रायल उड़ान सफलतापूर्वक भरी थी।