CrimeDehradun

डोईवाला की नाबालिग लड़की का अपहरण,पुलिस ने दिल्ली से की बरामद

सटीक,विश्वसनीय और निष्पक्ष न्यूज़ के लिए
रजनीश सैनी द्वारा संचालित न्यूज़ वेब चैनल
“यूके तेज” से जुड़ें 8077062107

देहरादून : डोईवाला से अपहृत की गयी नाबालिग लड़की को

पुलिस ने आखिरकार दिल्ली से बरामद कर लिया है।

इस मामले के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर

न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार डोईवाला की रहने वाली

एक नाबालिग लड़की को एक युवक द्वारा अपहृत कर लिया गया था।

इस मामले में लड़की के परिजनों के द्वारा डोईवाला कोतवाली में एक रिपोर्ट लिखवायी थी।

इस मामले की जांच महिला दरोगा ज्योति को सौंपी गयी।

मामला नाबालिग लड़की का होने के कारण गंभीर प्रवृत्ति का था।

मामले की जांच के दौरान पुलिस की टीम ने

दिल्ली के पहाड़गंज से आरोपी 23 वर्षीय सौरभ

उर्फ मोंटी के चंगुल से नाबालिग लड़की को बरामद कर लिया।

इस मामले में डोईवाला कोतवाली में आरोपी सौरभ उर्फ मोंटी

के खिलाफ IPC 363,366,376 और

5/6 पोक्सो अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

आरोपी युवक को समय रहते न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।

पुलिस टीम में महिला सब इंस्पेक्टर ज्योति,राजकुमार चौधरी और रविंद्र टम्टा शामिल रहे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!