DehradunNationalUttarakhand

“प्रधानमन्त्री उड़ान योजना” के अंतर्गत जॉलीग्रांट एयरपोर्ट से हेलीकाप्टर सेवा शुरू

सटीक,विश्वसनीय और निष्पक्ष न्यूज़ के लिए
रजनीश सैनी द्वारा संचालित न्यूज़ वेब चैनल
‘यूके तेज़’ से जुड़ें व्हाट्सएप्प करें 8077062107

देहरादून : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट “उड़ान योजना”

जिसका लक्ष्य है कि ‘हवाई चप्पल पहनने वाला’ व्यक्ति भी ‘हवाई यात्रा’ कर सके।

इस योजना के अंतर्गत आज देहरादून विमानपत्तन से सूबे के लिए हेली सेवा का शुभारंभ किया गया है।

देहरादून : जॉलीग्रांट एयरपोर्ट से उड़ान योजना के तहत हेली सेवा का शुभारम्भ करते हुए।

देहरादून एयरपोर्ट के डायरेक्टर डी. के. गौतम ने आज जानकारी देते हुए बताया कि

उत्तराखंड राज्य में पवन हंस लिमिटेड के द्वारा

उड़ान “उड़े देश का आम नागरिक” के तहत पहली हेलीकाप्टर सेवा प्रारम्भ की गयी है।

उड़ान (उड़े देश का आम नागरिक) एक क्षेत्रीय कनेक्टिविटी योजना है,

इस योजना को 27 अप्रैल, 2017 का लांच किया गया था।

इस योजना का उद्देश्य क्षेत्रीय हवाई कनेक्टिविटी को बढ़ावा देना है

तथा आम लोगों के लिए हवाई यात्रा को सस्ता बनाना है।

आज इस उड़ान का शुभारंभ केंद्रीय उड्डयन मंत्री हरदीप पूरी

और राज्य के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया।

सुबह 10:55 बजे इस पहली उड़ान में 5 यात्रियों ने देहरादून एयरपोर्ट से नई टिहरी के लिए उड़ान भरी।

यह सेवा हफ्ते में तीन दिन सोमवार,बुधवार और शुक्रवार को उपलब्ध रहेगी।

इसे स्थानीय पर्यटन और रीजनल एयर कनेक्टिविटी की दिशा में महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

इस अवसर पर उषा पाधी,संयुक्त सचिवनागरिक उड्डयन,भारत सरकार,

संजय राजदान,सीएमडी पवन हंस लिमिटेड और देहरादून विमानपत्तन के निदेशक डी.के.गौतम ने शिरकत की। 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!