
सटीक,विश्वसनीय और निष्पक्ष न्यूज़ के लिए
रजनीश सैनी द्वारा संचालित न्यूज़ वेब चैनल
‘यूके तेज़’ से जुड़ें व्हाट्सएप्प करें 8077062107
देहरादून : डोईवाला के रेशम माजरी स्थित होली एंजेल स्कूल का
सीबीएसई (CBSE) द्वारा घोषित हाई स्कूल का रिजल्ट सेंट-परसेंट रहा है।
सेंट्रल बोर्ड ऑफ़ सेकेंडरी एजुकेशन द्वारा आज घोषित
हाई स्कूल के रिजल्ट में 96.6 % मार्क्स के साथ अनुष्का गौड़ ने स्कूल टॉप किया है
जबकि 92.8 % मार्क्स के साथ सुहानी और
अनामिका पाल ने सेकंड पोजीशन हासिल की है।
91% मार्क्स के साथ मोहम्मद शादाब स्कूल में थर्ड पोजीशन पर हैं।
स्नेहा शर्मा, अक्षत बलूनी, प्रेरणा लसियाल, राजीव सिंह,
अनन्या पेगवाल, सिमरजीत सिंह, सुजल रावत,
आदेश नेगी, कर्णिका, नवजोत कौर, अभिषेक कठैत,
श्रेया पंत अंतरिक्ष रतूड़ी आदि ने बोर्ड परीक्षा में उच्च प्रदर्शन दिया
विद्यालय के सभी विद्यार्थियों ने अपने शानदार प्रदर्शन से विद्यालय एवं क्षेत्र का नाम रोशन किया
विद्यालय के निदेशक देवी प्रसाद बछेती व प्रधानाचार्य पुष्पांजलि गौर ने
सभी उत्तीर्ण विद्यार्थियों व शिक्षकों को शुभकामनाएं दी
तथा उनके उज्जवल भविष्य के लिए आशीर्वाद दिया है।