
सटीक,विश्वसनीय और निष्पक्ष न्यूज़ के लिये
रजनीश सैनी द्वारा संचालित न्यूज़ वेब चैनल
“यूके तेज” से जुड़ें 8077062107
देहरादून : डोईवाला की महिला पत्रकार को धमकी देने वाले व्यक्ति को जब कानून का शिकंजा गले में फंसता दिखा तो उसने बाकायदा गिड़गिड़ाने के अंदाज में माफ़ी मांग कर अपनी गलती को स्वीकार कर लिया।
क्या और कब का है ये मामला :—
बीते मंगलवार को सौभाग्य गुप्ता नाम के एक व्यक्ति ने अपने मोबाइल नंबर 8077768*** से
“यूके तेज” न्यूज़ वेबसाइट के मोबाइल पर कॉल की।
उत्तर-प्रदेश के इस कॉलर ने एक संस्थान के विवादित मामले को लेकर जानकारी लेनी चाही।
जब भारत सरकार द्वारा जारी प्रतिबंध का हवाला देकर जानकारी देने में असमर्थता जतायी
तो कॉलर आक्रामक हो गया और कहने लगा ,”अब मैं तुम्हारे गले पड़ चुका हूँ,अब मैं तुम्हे नही छोडूंगा”
इस कॉलर के द्वारा इस धमकी के एक घंटे बाद फिर दोबारा एक अन्य मोबाइल नंबर 86301448*** से कॉल “यूके तेज” के नंबर पर की गयी।
महिला पत्रकार प्रियंका सैनी ने जब कॉलर सौभाग्य गुप्ता से उसका नाम,पता जानना चाहा तो वह अभद्रता और कड़ी आवाज में बात करने लगा।
पत्रकार प्रियंका सैनी के द्वारा पुरे प्रकरण की तहरीर बनाकर डोईवाला कोतवाली में क़ानूनी कार्यवाही के लिए दे दी गयी।
डोईवाला कोतवाल इंस्पेक्टर प्रदीप बिष्ट ने मामले की जांच बैठा दी।
संबंधित जांच अधिकारी दारोगा ने जब इस व्यक्ति से उसका जवाब मांगा तो खुद को कानून के शिकंजे में फंसता देख वो पुलिस के सामने गिड़गिड़ाने लगा
और उसने पत्रकार से फोन पर माफ़ी मांगते हुए अपनी भूल स्वीकार कर ली।
कॉलर सौभाग्य गुप्ता ने भविष्य में “यूके तेज” के साथ दोबारा ऐसी गलती न दोहराने की बात कही है।
पुलिस जांच से संतुष्ट महिला पत्रकार प्रियंका सैनी ने डोईवाला कोतवाल
और जांच अधिकारी दारोगा का त्वरित कार्यवाही के लिए आभार जताया है।