
सटीक,विश्वसनीय और निष्पक्ष न्यूज़ के लिए
रजनीश सैनी द्वारा संचालित न्यूज़ वेब चैनल
“यूके तेज” से जुड़ें 8077062107
देहरादून : डोईवाला की केशवपुरी बस्ती को सील मुक्त कर दिया गया है।
जिससे बस्ती के लोगों ने राहत की सांस ली है।
कोरोना टेस्ट की 2 रिपोर्ट अस्पष्ट होने से अटक गयी थी सांसे :—-
Covid-19 के SOP के अनुसार 14+14 यानि 28 दिन तक
कोई नया केस न मिलने पर कन्टेनमेंट जोन को प्रतिबंध मुक्त कर दिया जाता है।
इस अवधि के पूरा होने से पहले स्वास्थ्य विभाग की टीम ने
रैंडम सैंपलिंग करते हुए केशवपुरी से 3 मई को 17 सैंपल कोरोना टेस्ट के लिये थे।
जिनमें से 15 रिपोर्ट नेगेटिव आ गयी थी।
लेकिन 2 टेस्ट रिपोर्ट स्पष्ट न होने पर केशवपुरी के दो व्यक्तियों को
संस्थागत क्वारंटाइन करते हुए हॉस्पिटल में भर्ती कर दिया गया था।
जिससे पूरी केशवपुरी बस्ती की सांसे अटक गयी थी।
28 दिन के प्रतिबंध से लोग पहले ही काफी परेशान थे।
इस खबर से वो और छटपटा उठे थे।
लेकिन आज बाकी 2 रिपोर्ट नेगेटिव आने पर केशवपुरी के साथ पुरे डोईवाला ने राहत की सांस ली।