CrimeDehradunUttarakhand

( निर्देश जारी) लॉकडाउन के दौरान श्रमिकों को पूरी तनख्वाह ने देने पर होगी कार्यवाही :DG L/O अशोक कुमार

सटीक और विश्वसनीय न्यूज़ के लिए रजनीश सैनी
द्वारा संचालित न्यूज़ वेब चैनल “यूके तेज़”
से जुड़ें वाट्सएप्प करें 8077062107

देहरादून :उत्तराखंड के डीजी अपराध एवं कानून व्यवस्था अशोक कुमार ने श्रमिकों को

लॉकडाउन के दौरान वेतन आदि के संबंध में स्थित को स्पष्ट किया है।

पुलिस मुख्यालय उत्तराखंड से प्राप्त जानकारी के अनुसार

डीजी अपराध एवं कानून व्यवस्था अशोक कुमार ने बताया कि प्रदेश के सभी जिलों के प्रभारियों को

निर्देशित किया गया है कि गृह मंत्रालय भारत सरकार द्वारा निर्गत आदेश के अनुसार

लॉकडाउन के दौरान सभी मालिकों द्वारा अपने श्रमिकों को पूरी तनख्वाह दी जाएगी।

साथ ही जितने भी छात्र एवं श्रमिक जिस भी मकान मालिक के वहां रह रहे थे

उनको वहां से जबरदस्ती खाली नहीं कराया जाएगा।

जो भी मालिक या मकान मालिक इनका उल्लंघन करेगा

उनके विरूद्ध मुकदमा पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही की जाए।

श्री अशोक कुमार द्वारा सभी छात्रों एवं श्रमिकों से अनुरोध किया गया है कि

कोराना वायरस के विरूद्ध इस लड़ाई को सफल बनाने के लिए अनावश्यक मूवमेन्ट न करें।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!