सटीक,विश्वसनीय ख़बरों के लिये
रजनीश सैनी द्वारा संचालित न्यूज़ वेब चैनल
“यूके तेज़” से जुड़ें 8077062107
देहरादून :उत्तराखंड में लॉकडाउन के दूसरे दिन “यूके तेज” ने
जायजा लिया डोईवाला का तो जिस वक़्त आम जनता घरों में महफूज दिखी
उसी वक़्त मेडिकल स्टाफ,नगर पालिका डोईवाला स्टाफ
और विशेषकर डोईवाला कोतवाली के पुलिसकर्मी
और पीएसी के जवान अपनी ड्यूटी पर मुस्तैद मिले।
“यूके तेज” की ओर से इन सभी को ड्यूटी के लिए सलाम।
सड़कों पर आज जो भी वाहन दिखायी दिये वो
दूध-सब्जी,रसोई गैस सिलिंडर,एयरपोर्ट फ्लाइट से आने-जाने वाले यात्रियों के अलावा
बड़ी संख्या में हॉस्पिटल ड्यूटी स्टाफ और मरीजों की रही।