देश के सर्वश्रेष्ठ न्यूज़ चैनल “आज तक” से
प्रशिक्षित रजनीश सैनी द्वारा संचालित न्यूज़ वेब चैनल
“यूके तेज़” से जुड़ें 8077062107
देहरादून :अब से कुछ देर पहले चकराता रोड़ पर एक खतरनाक एक्सीडेंट में अनियंत्रित ट्रक की टक्कर से आल्टो कार की बुरी तरह धज्जियां उड़ गयी हैं।
आप वीडियो देखियेगा :—
प्राप्त जानकारी के अनुसार चकराता रोड़ पर सेलाकुई के नजदीक ये सड़क हादसा हुआ है।
जिसमें एक तेज रफ़्तार DCM ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे स्थित एक कबाड़ी की दुकान के
बाहर रखे सामान को स्पीड के साथ रौंदता हुआ चला गया।
आगे जाकर यह ट्रक सड़क किनारे खड़ी एक ऑल्टो कार से जा टकराया।
DCM ट्रक संख्या HR 55 AF 6264 ने सड़क किनारे खड़ी सिल्वर रंग की ऑल्टो कार संख्या UA 07 E 8172 को टक्कर मारी है।
जिससे ऑल्टो कार ट्रक और पेड़ के बीच बुरी तरह से पिचककर उसकी धज्जियां उड़ गयी हैं।
गनीमत यह रही की हादसे के वक़्त कार में कोई सवार नही था।