CrimeDehradunExclusive

पार्ट-2 क्या है शुगर मिल रोड़ दुकान का दिवेश सुसाइड/”मर्डर” से कनेक्शन

देश के सर्वश्रेष्ठ न्यूज़ चैनल “आज तक” से
प्रशिक्षण प्राप्त रजनीश सैनी द्वारा संचालित
न्यूज़ वेब चैनल “यूके तेज़” से जुड़ें 8077062107
देहरादून : 16 फरवरी को लाल तप्पड़ में दिवेश कश्यप की संदिग्ध परिस्थितियों में मृत्यु हो गयी थी।जिसे फांसी बताया गया था।

तो क्या संपत्ति हड़पने को किया गया “मर्डर” ?

“यूके तेज़” से बातचीत में “हत्या” का आरोप लगाने वाली रीना पत्नी रणवीर निवासिनी सहारनपुर हाल निवासी डोईवाला ने बताया कि
,”शुगर मिल रोड़,डोईवाला पर राजू न्यूज़ एजेंसी के ठीक सामने उनकी स्वर्गीय माँ सुमित्रा देवी पत्नी भोपाल सिंह कश्यप के नाम से एक दुकान है।
उसकी बहन जूली उर्फ़ रीना का पति संदीप पूर्व में ये दुकान भानियावाला के एक प्रॉपर्टी डीलर को 50000 में बेच चुका था।
जिसका फैसला सपा नेता फुरकान कुरैशी की उपस्थिति में यह हुआ था कि
जब तक (मृतक) दिवेश कश्यप बालिग नही हो जाता तब तक दुकान की देखभाल रीना पत्नी रणवीर करेगी।
चूँकि (मृतक) दिवेश 12वीं कक्षा में पढ़ रहा था।
ऐसे में बालिग होने पर दुकान उसके नाम हो जाती।
रीना का कहना है कि इसीलिए उसके भाई दिवेश का मर्डर किया गया। 
हमारी जानकारी के अनुसार अभी इस केस में पोस्टमोर्टेम रिपोर्ट की प्रतीक्षा की जा रही है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!