CrimeDehradunUttarakhand

(स्पष्टीकरण) डीजी लॉ एंड ऑर्डर अशोक कुमार की वेबसाइट हैक,आपत्तिजनक सामग्री अपलोड

देश के सर्वश्रेष्ठ न्यूज़ चैनल “आज तक” से
प्रशिक्षण प्राप्त रजनीश सैनी द्वारा संचालित
न्यूज़ वेब चैनल “यूके तेज़” से जुड़ें 8077062107

देहरादून : प्रदेश के महानिदेशक कानून एवं व्यवस्था अशोक कुमार की वेबसाइट को कुछ न्यूज़ पोर्टल के द्वारा खबर प्रसरित की गयी है जिसको लेकर अब एक अनऑफिशल स्पष्टीकरण आया है। 

आपको बता दें कि उत्तराखंड की कुछ न्यूज़ वेबसाइट (यूके तेज नही ) द्वारा “डीजीपी अशोक कुमार की वेबसाइट हैक,आपत्तिजनक सामग्री अपलोड” शीर्षक से न्यूज़ पब्लिश की गयी है।

इसमें कहा गया कि,” रविवार को किसी ने इनके टवीटर अकाउंट को खोला इसमें डीजी अशोक कुमार की पुस्तक “खाकी में इंसान” के

अंग्रेजी वर्जन “ह्यूमन इन खाकी डॉट कॉम का लिंक खोलकर देखा तो दंग रह गये।

वेबसाइट में अश्लील वीडियो और तस्वीरें लोड थी।

कुछ देर में चर्चा होने लगी की किसी ने उनकी वेबसाइट हैक कर ली है।

गूगल से शिकायत पर कुछ समय पूर्व पता चला है कि रशिया में किसी ने इसी डोमेन आई डी पर वेबसाइट बना दी है।

क्या आया  है स्पष्टीकरण :—

कुछ न्यूज पोर्टल द्वारा “डीजी अशोक कुमार की वैबसाइट हैक” शीर्षक से न्यूज प्रसारित की जा रही हैं, जो सत्य नहीं है।

यह स्पष्ट किया जाता है कि श्री अशोक कुमार, महानिदेशक अपराध एवं कानून व्यवस्था, उत्तराखण्ड की कोई वैबसाइट हैक नहीं हुई है।

ह्यूमन इन खाकी डाॅट काॅम नाम से श्री अशोक कुमार द्वारा एक डोमेन लिया गया था, डोमेन रिन्यू न होने के कारण काफी समय पहले ही एक्सपायर हो गया था।

उक्त डोमेन को किसी व्यक्ति ने खरीदकर उस पर आपत्तिजनक सामग्री डाली गयी है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!