देश के सर्वश्रेष्ठ न्यूज़ चैनल “आज तक” से
प्रशिक्षण प्राप्त रजनीश सैनी द्वारा संचालित
न्यूज़ वेब चैनल से जुड़ें 8077062107
देहरादून :पेट्रोल पंप मालिक सुदेश शर्मा के घर चोरी हुई है।
पुलिस ने मामले में अपनी तफ्तीश शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार लच्छीवाला में “मालिक फिलिंग स्टेशन” के मालिक सुदेश शर्मा के
डोईवाला के बस स्टैंड रोड़ स्थित घर में कल रात चोरी हुई है।
डोईवाला कोतवाल राकेश सिंह गुसाईं ने मौके पर पहुंचकर अपनी छानबीन शुरू कर दी है।
सुदेश शर्मा और उनकी पत्नी उषा को उन्ही के नौकर दम्पति के द्वारा खाने में कुछ नशीला पदार्थ दे दिया गया।
आज सुबह जब सुदेश शर्मा को कुछ होश आया तो उनेक घर से जेवर और नगदी गायब मिले।
इसके साथ ही कुछ माह पूर्व घर में रखे गए नौकर पति-पत्नी भी घर से गायब थे।
नशीले पदार्थ के असर में होने के कारण अभी सुदेश शर्मा ठीक से कुछ बताने की स्थित में नही हैं।
फिलहाल पुलिस ने अपनी जांच शुरू कर दी है।