(एक्सक्लूसिव विडियो) SSP,SOG सहित फॉरेंसिक टीम पहुंची मौके पर,डोईवाला के तेलीवाला में स्थिति तनावपूर्ण किन्तू नियंत्रण में
देश के सर्वश्रेष्ठ न्यूज़ चैनल “आज तक” से प्रशिक्षण प्राप्त
रजनीश सैनी द्वारा संचालित
न्यूज़ वेब चैनल “यूके तेज़” call 8077062107
देहरादून :डोइवाला के तेलीवाला स्थित एक धार्मिक स्थल में असामाजिक तत्व के द्वारा की गयी नापाक हरकत पर पुलिस और स्थानीय प्रशासन ने अपनी कार्यवाही शुरू कर दी है।
आज दोपहर देहरादून के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अरुण मोहन जोशी ने मौके पर
जाकर पूरी घटना का जायजा लिया।
तेलीवाला गांव में देहरादून के कईं थानों और कोतवाली के प्रभारी पुलिस अधिकारी के साथ ही
भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
आप विडियो देखियेगा :—–
देहरादून से आयी स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (SOG) के साथ ही फॉरेंसिक की टीम ने पूरी मजार की बारीकी से जाँच की।
फॉरेंसिक टीम ने मौके से फिंगर प्रिंट भी उठाये।
ऋषिकेश कोतवाल रितेश शाह और स्थानीय अभिसूचना इकाई के इंस्पेक्टर विनोद गुसाईं ने सीढ़ी की मदद से मजार के ऊपर चढ़कर जाँच की है।
सख्त कार्यवाही करेंगें—एसएसपी
एसएसपी देहरादून अरुण मोहन जोशी ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा
कि ,”जो भी शरारती तत्व हैं जो माहौल बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं
उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही करेंगें।
मुझे उम्मीद है कि हम जल्द जी उनको आइडेंटिफाई कर लिया जायेगा और सख्त कार्यवाही होगी।
तेलीवाला का रहा है “शांतिप्रियता का इतिहास”—अब्दुल रज़्ज़ाक,पूर्व प्रधान,मार्खम ग्रांट
मार्खम ग्रांट के पूर्व प्रधान अब्दुल रज़्ज़ाक ने बताया कि यहां एक बहोत पुरानी मजार है
जिस पर सभी कौमों के लोग खासतौर से हिन्दू-मुस्लिम आते हैं।
रात में ये घटना घटी है मजार पर चढ़ी चादरें गायब थी,
धार्मिक पुस्तक इत्यादि सब चीजें खत्म कर दी गयी थी।
एक अंडरग्राउंड गुल्लक थी उसको भी तोडा गया है।
उन्होंने मजार के ऊपर भी नुकसान पहुंचाया है। ऊपर की एलईडी लाइट इत्यादि तोड़ने के साथ ही उनकी तारें काट दी गयी हैं।
अब्दुल रज़्ज़ाक ने कहा कि तेलीवाला का अपना शांति का एक इतिहास रहा है जो किसी भी शरारती तत्व को माहौल खराब नही करने देंगें।
ये रहे उपस्थित —
घटनास्थल पर एसएसपी अरुण मोहन जोशी,सीओ ऋषिकेश वीरेंद्र रावत,सीओ यातायात राकेश देवली,
एसपी देहात प्रमेंद्र डोभाल,इंस्पेक्टर राकेश सिंह गुसाईं,इंस्पेक्टर रितेश शाह,एलआईयू इंस्पेक्टर विनोद गुसाईं,
उपजिलाधिकारी डोईवाला लक्ष्मी राज चौहान,सब इंस्पेक्टर दिनेश सती,मुकेश डिमरी,
कमलेश गौड़,मार्खम ग्रांट के पूर्व प्रधान अब्दुल रज़्ज़ाक,सभासद तेलीवाला अब्दुल कादिर,
अकरम,यामीन,मोहम्मद इकबाल उपस्थित रहे।