DehradunPoliticsUttarakhand

(विडियो देखें) 7 बड़े आरोपों के साथ भाजपा सरकार की “शव यात्रा” निकाली,मंत्री प्रसाद नैथानी ने

“यूके तेज़” न्यूज़ चैनल से जुड़ने के लिये व्हाट्सएप्प मैसेज करें

रजनीश सैनी 80770-62107

देहरादून : सूबे के पूर्व शिक्षा मंत्री,मंत्री प्रसाद नैथानी ने प्रदेश की भाजपा सरकार की हिंडोल खाल से शुरू करके देहरादून के रिस्पना तक “शव यात्रा” निकाली।

आज यह यात्रा डोईवाला पहुंची जहां कोंग्रेसियों ने इसमें प्रतिभाग कर भाजपा सरकार को विफल बताया।

पूर्व कैबिनेट मंत्री,मंत्री प्रसाद नैथानी ने कहा कि हमने भाजपा सरकार को प्रदेश के विकास के लिये 3 साल तक इंतजार किया

लेकिन उनके द्वारा अभी तक किये गए सभी कार्य जनविरोधी हैं।

क्या आरोप लगाये :—-

(1)अकारण NCC शिफ्ट :—

मंत्री प्रसाद नैथानी ने कहा कि प्रदेश सरकार ने बिना किसी वाजिब कारण के उनकी विधानसभा देवप्रयाग के लिये स्वीकृत NCC प्रशिक्षण अकादमी को पौड़ी शिफ्ट कर दिया है।

(2)अम्बानी-अडानी को टिहरी डैम बेचने की तैयारी :—

श्री नैथानी ने मीडिया के सामने आरोप लगाया कि टिहरी हाइड्रो डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन (THDC) जो आज प्रॉफिट में है

उसे बिना राज्य सरकार को कॉन्फिडेंस में लिये मोदी जी NTPC को दे रहे हैं जो कि अम्बानी-अडानी को डैम बेचने का एक बाय-पास तरीका है।

(3) नामंजूर है श्राइन बोर्ड :—-

उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार द्वारा बनाया गया देवस्थानम अधिनियम पंडे-पुजारियों,हक-हकूकधारियों के अधिकारों का हनन करता है।

(4)रोजगार पर कुठाराघात :—

श्री नैथानी ने कहा कि प्रदेश सरकार ने गेस्ट टीचर और 108 कर्मचारियों की नौकरी के साथ खिलवाड़ किया है।

(5)गन्ने का मूल्य और भुगतान :—

उन्होंने राज्य सरकार को कठघरे में खड़े करते हुए कहा कि अब तक भी प्रदेश के किसानों को उनके गन्ने का न तो उचित समर्थन मूल्य दिया गया न ही उनकी बकाया भुगतान की राशि दी गयी है।

(6)फैक्ट्री बंद :—

उन्होंने आरोप लगाया कि रोजगार देने वाली कईं फैक्ट्री आज प्रदेश में बंद पड़ी हैं।

(7)भू-माफिया का राज :–

मंत्री प्रसाद नैथानी ने कहा कि भाजपा सरकार ने भू-अध्यादेश में परिवर्तन किया है

जिसकी वजह से सूबे में बाहर के लोग जमीन की खरीद-फरोख्त कर रहे हैं।

इस “शव यात्रा” में मोहित उनियाल,अमित मनवाल,राहुल सैनी,मनोज नौटियाल आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे हैं।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!