(विडियो देखें) मुख्यमंत्री के ओएसडी ने किया नेशनल गेम्स विजेता श्रेया नेगी को सम्मानित
“यूके तेज़” न्यूज़ ग्रुप से जुड़ने के लिए व्हाट्सएप्प मैसेज करें
रजनीश सैनी 80770-62107
देहरादून : 65वें नेशनल गेम्स 2019 में भाग लेकर रजत पदक जीतकर सूबे का नाम रोशन करने वाली
भानियावाला निवासी श्रेया नेगी को मुख्यमंत्री के विशेष कार्याधिकारी धीरेन्द्र सिंह पंवार ने सम्मानित किया।
आप विडियो देखियेगा :—–
आज भानियावाला स्थित हिमालयन शूटिंग एकेडमी में एक सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
मुख्यमंत्री के ओएसडी धीरेन्द्र सिंह पंवार ने श्रेया नेगी द्वारा रजत पदक प्राप्त करने पर
सम्मान करते हुए उसकी हौंसला अफ़ज़ाई की।
श्री पंवार ने कहा कि,”श्रेया नेगी ने राष्ट्रीय स्तर पर उत्तराखंड का मान बढ़ाया है
जिससे प्रदेश के अन्य युवाओं को प्रेरणा मिलेगी।
श्री पंवार ने हिमालयन शूटिंग एकेडेमी के संचालक और श्रेया के कोच संजय कुमार को सम्मानित करते हुए कहा
कि एक अच्छा कोच हुनर तराशने का काम करता है।
उन्होंने कहा कि ऐसे प्रतिभावान बच्चों के भविष्य को संवारने के लिए किसी भी प्रकार के संसाधन की कोई कमी आड़े आने नही दी जायेगी।
इस अवसर पर कमांडर एस एस मठारू ,ए बी वी पी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष उमेद सिंह नेगी ,
कैप्टन भगत सिंह राणा, बी पी सिंह, विधानसभा प्रभारी नरेंद्र सिंह नेगी , जिला संयोजक भाजपा वेदप्रकाश कंडवाल ,
पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष निशांत मिश्रा , जे पी गैरोला ,दीवान सिंह रावत , सूबे मेजर दीनदयाल तिवारी ,कुंवर सिंह सजवाण, ललित पंत,
सतेंद्र चौधरी, सुरेश चंद्र डबराल, सुरेश पुंडीर, जे एस बिष्ट , दलीप सिंह राणा, राजेन्द्र सिंह रावत, वीरेंद्र सिंह बिष्ट, धर्मेंद्र चौधरी ,
देवेंद्र डोबरियाल एवं श्रेया के माता -पिता मंजू नेगी व धीरेन्द्र नेगी तथा समस्त नेगी परिवार एवं क्षेत्रवासी उपस्थित रहे ।