“यूके तेज़” न्यूज़ ग्रुप से जुड़ने के लिए व्हाट्सप्प मैसेज करें रजनीश सैनी 80770-62107
देहरादून : जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान के द्वारा किये गए सीज फायर के उल्लंघन में लांस नायक संदीप थापा शहीद हो गये।
मीडिया में देहरादून के लाल की शहादत की खबर आते ही
उनके घर की खोजबीन मीडिया और जनप्रतिनिधियों ने शुरू कर दी लेकिन कहीं से भी पुष्टि नहीं हो पायी।
दुधली के बड़कली गांव से लेकर क्लेमेंट टाउन तक
मीडिया ने छान मारा लेकिन कहीं से भी पता नही चल पाया।
ये है सही और पूरा पता :—
शहीद संदीप थापा देहरादून के सेलाकुई से भाऊवाला की ओर जाने वाली राजा रोड़ ,
पौड़वाला की जंगलात चौकी के ठीक सामने वाले घर में रहते थे।
35 वर्षीय संदीप थापा पुत्र भगवान् सिंह थापा निवासी पौड़वाला,राजवाला,सहसपुर के निवासी थे।
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने ट्वीट के माध्यम से शहीद संदीप थापा को श्रद्धांजलि अर्पित की है।
“यूके तेज़” अपने सभी दर्शकों के साथ शहीद संदीप थापा की शहादत को सलाम करते हुए अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करता है।