ब्रेकिंग न्यूज़ : (डोईवाला नही) राजावाला,देहरादून के संदीप थापा नौशेरा सेक्टर में शहीद
“यूके तेज़” न्यूज़ ग्रुप से जुड़ने के लिए व्हाट्सप्प मैसेज करें
रजनीश सैनी 80770-62107
देहरादून : जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में पाकिस्तान की सेना की गोलाबारी का जवाब देते हुए
देहरादून का लाल संदीप थापा देश के लिए शहीद हो गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार राजौरी जिले के नौशेरा सेक्टर में
आज पाकिस्तान की सेना के द्वारा सीज फायर का उल्लंघन करते हुए गोलाबारी की गयी।
इसकी जवाबी कार्यवाही के दौरान देहरादून के संदीप थापा शहीद हो गये।
मीडिया की खबर से डोईवाला में हड़कंप :—
मीडिया में त्रुटिवश डोईवाला के शहीद संदीप थापा की खबर आते ही
डोईवाला के गली-गली,मोहल्ले-मोहल्ले छान-बीन शुरू हो गयी।
तमाम जनप्रतिनिधियों के फ़ोन घनघनाने लगे।
पुरे डोईवाला में खलबली और हड़कंप की स्थिति बन गयी
लेकिन बाद में शहीद संदीप थापा की पुष्टि देहरादून के 35 वर्षीय संदीप थापा पुत्र भगवान् सिंह थापा निवासी पौड़वाला,राजवाला,सहसपुर केनिवासी के तौर पर हुई
जॉलीग्रांट एयरपोर्ट पर शहीद के पार्थिव शरीर को लाये जाने की खबर है।
“यूके तेज़” अपने सभी दर्शकों के साथ शहीद संदीप थापा की शहादत को सलाम करते हुए अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करता है।