(विडियो देखें) अनुच्छेद 370 पर दोनों शेरों (मोदी-शाह) को धन्यवाद-माँ गंगा का आशीर्वाद ,बोले स्वामी चिदानंद सरस्वती
“यूके तेज़” न्यूज़ ग्रुप से जुड़ने के लिए वाट्सएप्प करें—–रजनीश सैनी
80770-62107 (रजनीश सैनी/संजय राठौर)देहरादून : परमार्थ निकेतन आश्रम के परमाध्यक्ष स्वामी चिदानंद सरस्वती ने जम्मू-कश्मीर को लेकर अनुच्छेद 370 हटाने पर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह की तुलना शेर से करते हुये उन्हें धन्यवाद और माँ गंगा का आशीर्वाद ज्ञापित किया।
आज स्वामी चिदानंद सरस्वती डोईवाला के लाल तप्पड़ स्थित जगन्नाथ विश्व कॉलेज पहुंचे जहां पौधरोपण के बाद पत्रकारों से बातचीत में
उन्होंने कहा कि ,”1947 में देश आजाद होने के बाद आज हमारे देश में मोदी जी के 370 हटाने के बाद एक ऐसा इतिहास बना जिसने भूगोल ही बदल दिया है।
आप विडियो देखियेगा :—
जब हम सब एक हैं तो देश में एक निशान,एक विधान और एक प्रधान होना जरुरी है।
कश्मीर की जनता भी आने वाले दिनों में महसूस करेगी कि मोदी जी 10 साल पहले मिल गए होते।
नरेंद्र मोदी जी के इस कदम से जम्मू-कश्मीर में व्यापार,प्यार,सहकार बढ़ेगा।
देश में एक संवेदनशील,संस्कारशील,सृजनशील सरकार है।
जिसका मूलमंत्र सबका साथ,सबका विकास और सबका विश्वास है।
अनुच्छेद 370 पर निर्णय लेने के लिये दोनों शेरों (मोदी-अमित शाह) को धन्यवाद और माँ गंगा के तट का आशीर्वाद।