(विडियो देखें) नाग पंचमी पर ‘न’ करें ये 5 काम ,बता रहे हैं पंडित रमेश तिवारी
देहरादून : इस वर्ष श्रावण मास के तीसरे सोमवार 5 अगस्त को ‘नाग पंचमी’ है।
इसे ‘नाग जयंती’ के नाम से भी जाना जाता है।
विडियो में पंडित रमेश तिवारी हमें बता रहे हैं कि नाग पंचमी पर कौन से 5 काम नही करने चाहिए।
आप विडियो देखियेगा :—-
पंडित रमेश तिवारी के अनुसार नाग पंचमी के पूजन के दिन
(1)सीधे नाग की पूजा नहीं करनी चाहिए।
जिस प्रकार श्री हनुमान जी की पूजा से पूर्व भगवान श्री रामचंद्र जी की पूजा की जाती है
ठीक इसी तरह भगवान् शिव की पूजा के उपरांत ही नाग पूजन किया जाना चाहिए।
इससे भगवान् शिव और नाग दोनों की कृपा बनी रहती है।
(2) वर्जित द्रव्यों का न करें अर्पण :—
ज्ञान के अभाव में तेल जैसे द्रव्यों को नाग पूजन में अर्पित नही करना चाहिये।
(3)अधिक दूध या जल अर्पण न करें :—
स्थानीय विधि से नाग पूजन में कुछ व्यक्ति बांबी पूजन करते हैं।
बांबी पूजन में कभी भी अधिक मात्रा में जल या दूध अर्पित नही करना चाहिए।
(4)पूजन के दौरान अर्पित किये जाने हेतू भोजन या प्रसाद को कभी भी नाग की आकृति के मुख से स्पर्श नही कराया जाना चाहिए।
(5)नाग पंचमी के दिन कुत्सित विचार,तामसिक भोजन का सेवन नही करना चाहिए
न ही किसी भी प्रकार की जीव हिंसा करनी चाहिए।DISCLAIMER :—विडियो और लेख में व्यक्त विचारों से “यूके तेज़” का सहमत होना आवश्यक नही है। हम किसी भी प्रकार के अंधविश्वास के प्रचार-प्रसार में विश्वास नही रखते हैं।