DehradunFeatured

(अच्छी खबर) फ्री में लें लेमन ग्रास और सवा बीघा में कमायें 15 से 20,000 रुपये सालाना

 आप विडियो देखियेगा :—-

देहरादून : ब्लॉक सभागार डोईवाला में सेंटर फॉर एरोमेटिक प्लांट के द्वारा स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को लेमन ग्रास उगाकर आजीविका कमाने का प्रशिक्षण दिया गया।

सगंध पौधा केंद्र के सीनियर टेक्निकल असिस्टेंट एस. एल. सागर ने ट्रेनिंग ले रही महिलाओं को बताया कि सरकार के द्वारा सवा बीघा के लिए लेमन ग्रास की पौध मुफ्त में दी जा रही है।

जिससे प्राप्त होने वाले लेमन आयल के लिए टेक्निकल सपोर्ट से लेकर विपणन भी सरकार निशुल्क मुहैय्या करा रही है।

मनरेगा के डिप्टी प्रोग्राम ऑफिसर नरेंद्र प्रताप सिंह नेगी ने बताया कि मुख्य विकास अधिकारी जी.एस. रावत की पहल पर डोईवाला में ये प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।

आज देश में लेमन ग्रास के उत्पादों जैसे लेमन टी,फ्लोर क्लीनर,एसेंशियल ऑयल की बड़ी डिमांड है।

सरकार के द्वारा मुफ्त लेमन ग्रास की पौध,प्रशिक्षण के साथ ही तैयार माल को खरीदने की भी सुविधा दी जा रही है।

श्री नरेंद्र प्रताप सिंह नेगी ने बताया कि लेमन ग्रास के एक पौधे की उम्र लगभग 5 से 6 वर्ष है।

एक साल में इसकी 4 उपज तैयार होती है।

जिससे एक बीघा जमीन में लगभग एक साल में 36 क्विण्टल उपज निकलती है।

जिससे प्राप्त होने वाले एसेंशियल आयल की बाजारी कीमत लगभग 1,000 रुपये प्रति किलो है।

यदि उत्पादक को इसका खरीदार नही मिलता है तो भी सरकार इसे खरीदने को तैयार है।

प्रशिक्षण प्राप्त करने वाली सेल्फ हेल्प ग्रुप की महिला दुर्गा रावत ने “यूके तेज़” को बताया कि ,”लेमन ग्रास के उगाने में हमारा कोई रुपये का निवेश नही है,पौध भी सरकार की और तैयार माल भी सरकार ही खरीदेगी।

सबसे खास यह है कि इसे उगाने में जंगली जानवर के फसल खाने का भी खतरा नही है।

प्रशिक्षण कार्यक्रम में सगंध पौधा केंद्र के सीनियर टेक्निकल असिस्टेंट एस. एल. सागर,मनरेगा के डिप्टी प्रोग्राम ऑफिसर प्रताप सिंह नेगी,ब्लॉक मिशन मैनेजर सूरज चमोली सहित डोईवाला विकास खंड के विभिन्न स्वयं सहायता समूह से जुडी सत्तर से अधिक महिलायें उपस्थित थी।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!