देहरादून : नगर पलिका डोईवाला के सभासद मनीष धीमान ने लच्छीवाला में अपने वार्ड के लोगों के सुविधार्थ आज एक शिविर कार्यालय खोला।
उन्होने भारत सरकार द्वारा संचालित उज्ज्वला योजना के तहत लाभार्थियो को गैस कनेक्शन वितरित किये l
सभासद मनीष धीमान ने लच्छीवाला में विधिवत पूजा-अर्चना के साथ कैंप कार्यालय का शुभारंभ किया l
उन्होने कहा कि स्थानीय नागरिको की सुविधा के लिए लच्छीवाला में कैंप कार्यालय खोला गया है जहाँ पर प्रत्येक शनिवार को समस्या सुनी जायेगी l
उन्होने कहा कि वार्ड के लोगों की सुविधा के लिए हर संभव प्रयास किये जायेगे l
सभासद मनीष धीमान ने उज्जवला योजना के तहत एक दर्जन से अधिक लोगों को गैस कनेक्शन वितरित किये l
इस अवसर पर मनमोहन नोटियाल, नीरज शर्मा, देवराज सामन, यश सोनकर, दीपक कोठारी, ऋषि अग्रवाल, हिमानी कपूर, शहबाज़ अली, अजय कुमार, सन्नी शर्मा, पूनम, शिखा आदि उपस्थित थे l