देहरादून : कल घटी एक बेहद खौफनाक घटना में जॉलीग्रांट की स्वामी राम हिमालयन यूनिवर्सिटी से एमडी की पढ़ाई कर रहे एक डॉक्टर पर सहारनपुर के युवक ने तेजाब से हमला कर दिया।
जिसके चलते घायल डॉक्टर को हिमालयन हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।
डोईवाला कोतवाली प्रभारी,इंस्पेक्टर राकेश सिंह गुसाईं के हवाले से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज श्री महेंद्र सिंह पुत्र श्री ज्योतिराम निवासी लैंन नंबर दो चमन विहार निरंजनपुर देहरादून ने कोतवाली में तहरीर दी की उनका खुद का बेटा एसआरएचयू,जॉलीग्रांट से एमडी की पढाई कर रहा है।
(कानून के मुताबिक एसिड अटैक के मामले में पीड़ित के नाम का उल्लेख नही किया जा सकता है। )
कल रात्रि उनके बेटे पर शुभम सैनी पुत्र धनीराम सैनी निवासी चमारी खेड़ा जिला सहारनपुर द्वारा एसिड से हमला कर दिया।
जिससे महेंद्र सिंह का पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गया है।
अपुष्ट सूत्रों के मुताबिक पीड़ित जॉलीग्रांट हॉस्पिटल के इंटेंसिव केयर यूनिट(ICU ) में भर्ती है।
डोईवाला कोतवाली के द्वारा इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
अब डोईवाला पुलिस अभियुक्त की तलाश में जुट गयी है।
पीड़ित के ऊपर किन कारणों के चलते अभियुक्त ने एसिड अटैक किया यह वजह अभी स्पष्ट नही हो पायी है।
लेकिन यह अपने आप में एक गंभीर प्रकृति का मामला है।
इंडियन पीनल कोड के सेक्शन 326 A के तहत एसिड अटैक के मामले में न्यूनतम 10 वर्ष की सजा है जिसे आजीवन कारावास में भी बदला जा सकता है।