मध्य प्रदेश: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर रविवार रात को चप्पल फेंकी गई। रविवार को ही जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान उनके ऊपर पत्थर फेंके गए थे और काले झंडे दिखाए गए थे। चप्पल फेंकने वाले एससी/एसटी अत्याचार एक्ट का विरोध कर रहे थे।
यह घटना मध्य प्रदेश के सीधी जिले की है। सीएम शिवराज सिंह चौहान पूरे प्रदेश में जन आशीर्वाद यात्रा कर रहे हैं। अपनी इस रथ यात्रा के साथ मुख्यमंत्री शिवराज रविवार को सीधी जिले के चुरहट पहुंचे थे। वहां पहुंचते उनका जमकर विरोध हुआ। लोगों ने मुख्यमंत्री के खिलाफ नारे लगाए थे। उन्हें काले झंडे दिखाए थे। इस मामले में आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
इस हमले के बाद सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा, कांग्रेस मेरे खून की प्यासी हो गई है। एमपी की राजनीति में ये कभी नहीं हुआ। विचारों का संघर्ष चलता था। अलग-अलग पार्टियां अपने-अपने कार्यक्रम करती थीं। लेकिन कभी ये नहीं हुआ।
उन्होंने कहा, मैं सोनियां गांधी, राहुल गांधी और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ से पूछना चाहता हूं। वे कांग्रेस को किस रास्ते पर ले जाना चाहते हैं। अनके नेता और कार्यकर्ता जो कर रहे हैं, क्या यह सही है?
I was looking at some of your content on this website and I conceive this website is real instructive!
Keep posting.Leadership
We absolutely love your blog and find the majority of your post’s to be precisely what I’m looking for. Would you offer guest writers to write content for yourself? I wouldn’t mind publishing a post or elaborating on a few of the subjects you write concerning here. Again, awesome web site!
I real happy to find this site on bing, just what I was looking for : D likewise saved to my bookmarks.