अल्मोड़ा। 18वीं राज्य स्तरीय उत्तराखंड स्टेट बैडमिंटन चैंपियनशिप में अल्मोड़ा के बैडमिंटन खिलाड़ियों का दबदबा रहा। हल्द्वानी में आयोजित प्रतियोगिता में अल्मोड़ा के शटलरों ने अपने खेल का बेहतरीन प्रदर्शन कर एक बार फिर प्रदेश में अल्मोड़ा का नाम रौशन किया है। इस दौरान अंडर 17 आयु वर्ग और अंडर 19 आयु वर्ग सहित ओपन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया था।
उत्तराखंड स्टेट बैडमिंटन चैंपियनशिप के लिए अंडर 17 आयु वर्ग के गर्ल्स सिंगल मुकाबले में स्नेहा रजवार ने जीत हासिल की। इसी आयु वर्ग के गर्ल्स डबल में स्नेहा रजवार एवं प्रियंका कनवाल की जोड़ी ने बेहतर प्रदर्शन कर प्रतियोगिता जीती। बाॅयज सिंगल मुकाबले में चयनित जोशी विजयी रहे। जबकि मिक्सड डबल मुकाबले में शिवम मेहता एवं स्नेहा रजवार की टीम ने फतह हासिल की। वहीं अंडर 19 आयु वर्ग के गर्ल्स सिंगल मुकाबले में अदिति भट्ट जीती। वहीं बाॅयज सिंगल में ध्रुव रावत चैंपियन बने। गर्ल्स डबल मुकाबले में प्रियंका कनवाल एवं स्नेहा रजवार चैंपियन रहे। बाॅयज डबल मुकाबले में ध्रुव रावत और प्रनव शर्मा की जोड़ी चैंपियन रही। ओपन सिंगल गर्ल्स मुकाबले में उन्नति बिष्ट चैम्पियन रही। वहीं ओपन बाॅयज सिंगल में ध्रुव रावत चैंपियन रहे। बाॅयज डबल में ध्रुव रावत एवं हिमांशु तिवारी की जोड़ी चैंपियन रही। वोमन डबल में प्रियंका कनवाल और स्नेहा रजवार की जोड़ी ने बेहतरीन प्रदर्शन कर चैंपियन बनी। ओपन मिक्स डबल में घ्रुव रावत और अतिदि भट्ट की जोड़ी ने चैंपियनशिप जीती। बैडमिंटन प्रतियोगिता में अल्मोड़ा के खिलाड़ियों ने 13 स्वर्ण 7 रजत एवं 11 कांस्य पदक झटके। खिलाड़ियों की इस उपलब्धि पर उत्तराखंड बैडमिंटन एसोसिएशन के महासचिव बीएस मनकोटी, डीके सेन, कोषाध्यक्ष राम अवतार, जिला बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष व कोच प्रशांत जोशी, गोकुल मेहता, राकेश जायसवाल, अनिल नैनवाल, विजय प्रताप, सुरेश कर्नाटक, जगमोहन फर्त्याल, डा. मुकेश सामंत, डीके जोशी, जितेंद्र अधिकारी, हरीश अधिकारी, जीवन पांडे, अनिल सनवाल, सुंदर गुंसाई, संजय नज्जौन आदि खेल प्रेमियों ने हर्ष व्यक्त किया है।
मैच में शटलरों को मिले पदक
ध्रुव रौतेला – 6 स्वर्ण पदक
स्नेहा रजवार – 4 स्वर्ण, 1 रजत व 1 कांस्य पदक
अदिति भट्ट – 3 स्वर्ण, 2 रजत व 1 कांस्य पदक
प्रियंका कनवाल – 3 स्वर्ण, 2 रजत एवं 3 कांस्य पदक
शिवम मेहता – 1 स्वर्ण, 1 रजत व 2 कांस्य पदक।
प्रणव शर्मा – 2 स्वर्ण व 1 रजत पदक पदक
चयनित जोशी – 1 रजत व 1 कांस्य पदक
हिमांशु तिवारी – 1 स्वर्ण व 1 रजत पदक
भावेश पांडे – 1 रजत व 3 कांस्य पदक
स्वति नगरकोटी – 1 रजत पदक,
अवन्तिका पांडे – 1 रजत, 2 कांस्य पदक
Very interesting details you have observed,
thanks for putting up.Raise range
As I website owner I believe the articles here is real excellent, thankyou for your efforts.
I love the efforts you have put in this, regards for all the great posts.
I have been browsing online greater than three hours nowadays, yet I by no means discovered any interesting article like yours. It is beautiful price sufficient for me. In my opinion, if all webmasters and bloggers made excellent content material as you did, the internet might be much more helpful than ever before. “No nation was ever ruined by trade.” by Benjamin Franklin.
Usually I don’t read article on blogs, but I would like to say that this write-up very forced me to try and do so! Your writing style has been amazed me. Thanks, very nice post.