हरिद्वार के माँ मनसा देवी पैदल मार्ग पर मची भगदड़ में 6 श्रद्धालुओं की मौत,26 से ज्यादा घायल
उत्तराखंड के हरिद्वार स्थित माँ मनसा देवी पैदल मार्ग पर भगदड़ मचने से 6 श्रद्धालुओं के मरने की खबर है इस घटना में 26 से ज्यादा श्रद्धालु घायल बताये जा रहे हैं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस घटना पर शोक व्यक्त किए है SDRF की टीम मौके पर राहत और बचाव में जुट गयी है

• हरिद्वार माँ मनसा देवी पैदल मार्ग पर हुआ आज सुबह हादसा
• श्रद्धालुओं में मची भगदड़ से 6 की मौत,26 से ज्यादा घायल
• कथित तौर पर बिजली का तार टूटने से मच गयी भगदड़
• SDRF की 3 टीमें मौके पर कर रही राहत व बचाव कार्य
• मुख्यमंत्री धामी और प्रभारी मंत्री सतपाल महाराज ने जताया शोक
• उत्तराखंड सरकार भगदड़ के कारणों की करायेगी जाँच
हरिद्वार,27 जुलाई 2025 ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में स्थित मनसा देवी मंदिर (Ma Mansa Devi Temple,Haridwar) के मार्ग पर श्रद्धालुओं में भगदड़ मचने से 6 श्रद्धालुओं की मौत हो गयी है जबकि कईं अन्य श्रद्धालु घायल बताये जा रहे हैं.
Mansa Devi Temple stampede
Chief Minister Pushkar Singh Dhami ने इस घटना पर मृतकों के प्रति अपनी शोक संवेदना व्यक्त की है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार यह हादसा आज सुबह हुआ है.
बिजली की तार टूटने से भगदड़
Mansa Devi Temple stampede
अपुष्ट खबरों के अनुसार मनसा देवी पैदल मार्ग पर बिजली का तार टूट गया जिससे वहां उपस्थित श्रद्धालुओं में भगदड़ मच गयी.
जिसके चलते 6 श्रद्धालुओं की मौत हो गयी है.
जबकि 26 अन्य घायल बताये जा रहे हैं.
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया शोक व्यक्त
हरिद्वार स्थित मनसा देवी मंदिर मार्ग में भगदड़ मचने का अत्यंत दुःखद समाचार प्राप्त हुआ है। एसडीआरएफ, स्थानीय पुलिस तथा अन्य बचाव दल मौके पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्यों में जुटे हुए हैं.
इस संबंध में निरंतर स्थानीय प्रशासन के संपर्क में हूं और स्थिति पर लगातार निगरानी रखी जा रही है। माता रानी से सभी श्रद्धालुओं के सकुशल होने की प्रार्थना करता हूँ.
SDRF की टीमें रवाना
Mansa Devi Temple stampede
आज मनसा देवी में भगदड़ मचने की सूचना प्राप्त होने पर SDRF ने तत्काल एक्शन लिया है.
घटना की संवेदनशीलता को देखते हुए SDRF की 03 टीमों को घटनास्थल के लिए रवाना किया गया है.
SDRF टीम घटनास्थल पहुचकर राहत एवं बचाव कार्य में जुटी गयी हैं.
Mansa Devi Temple stampede
कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने शोक जताया
प्रदेश के कैबिनेट मंत्री और हरिद्वार के प्रभारी मंत्री सतपाल महाराज ने रविवार को जनपद हरिद्वार स्थित मनसा देवी मंदिर की सीढ़ियों वाले मार्ग पर भगदड़ मचने से दुर्घटना में मृत सभी 06 लोगों की मौत पर गहरी संवेदना व्यक्त की है।
उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हुए उनके उचित इलाज के लिए प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए हैं।
श्री महाराज ने कहा कि सरकार और स्थानीय प्रशासन पूरे घटनाक्रम पर अपनी पैनी नजर रखे हुए है और सरकार भगदड़ के कारणों की जांच करवायेगी।