
100 % ईमानदार पत्रकार रजनीश सैनी द्वारा
संचालित “यूके तेज” न्यूज़ से जुड़ें,
वाट्सएप्प करें 8077062107
( PRIYANKA SAINI )
देहरादून : एनएसयूआई स्थापना दिवस के मौके पर
डोईवाला एनएसयूआई कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों
द्वारा सामाजिक संस्था रोटी कपड़ा बैंक “वृद्धाश्रम” में
जाकर वृक्षारोपण किया व राशन भेंट किया,
इस मौके पर मौजूद एनएसयूआई विधानसभा अध्यक्ष
सावन राठौर ने कहा आज एनएसयूआई अपने 51वां
स्थापना दिवस मना रहा है।
औऱ हमारे संगठन का उद्देश्य देश सेवा
व छात्रों के हितों की रक्षा करना है।
इसी परंपरा को आगे बढ़ाते हुए एनएसयूआई
द्वारा वृद्धाश्रम में जाकर सेवा कार्य किया गया,
साथ ही आज मुझ जैसे लाखो कार्यकर्ताओं के
लिए आज एक बड़ा दिन है।
क्योंकि एनएसयूआई ने छात्र जीवन मे एक
बड़ी पहचान दिलाई,
एनएसयूआई नगर अध्यक्ष आरिफ अली ने
स्व.इंदिरा गांधी जी ने हम जैसे आम परिवारों के
छात्रों के लिए राजनीति के लिए एक राह खोल,
परिवारवाद की राजनीति को खत्म किया।
औऱ यह मेरे लिए गर्व की बात है
कि मैं देश सबसे बड़े लोकतांत्रिक
छात्र संगठन का हिस्सा हूँ।
इस मौके पर आसिफ अली,रोहन,सागर चौहान,
नीरज रावत,हरमन कौर,नताशा आदि छात्र उपस्थित रहे।