
आज भरे बाजार में टप्पेबाज ने डोईवाला में एक व्यक्ति के पांच लाख रुपये की रकम पर हाथ साफ़ कर दिया.
> डोईवाला के भरे बाजार में हुई वारदात
> रिटायर्ड शिक्षक के 5 लाख उड़ाये
> टप्पेबाज ने दिया वारदात को अंजाम
> पुलिस जुटी है मामले की जांच में
वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
रजनीश प्रताप सिंह ‘तेज’
देहरादून :
रेलवे रोड़ पर हुई 5 लाख की टप्पेबाजी
आज दोपहर डोईवाला के रेलवे रोड पर एक टप्पेबाज ने एक रिटायर्ड शिक्षक के पांच लाख रुपये उड़ा दिए हैं.
“यूके तेज” से बात करते हुये पीड़ित लाखन सिंह सचान ने बताया कि आज दोपहर उन्होंने 12:56 बजे डोईवाला मिल रोड स्थित स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया से अपने अकॉउंट से 5 लाख रुपये की रकम निकाली.
जिसके बाद वह रेलवे रोड पर मसाले बेचने वाले ईमरान की ठेली पर पहुंचे उन्होंने अपना रकम से भरा बैग ईमरान की ठेली की पिछली तरफ रखा और अपना मोबाइल फ़ोन चेक किया इसी दौरान एक टप्पेबाज उनका रुपियों का बैग लेकर दौड़ पड़ा.
बाजार में मचा हड़कंप
देखते-ही-देखते टप्पेबाज वारदात को अंजाम दे नौ-दो-ग्यारह हो गया.
जैसे ही लाखन सिंह सचान ने देखा कि टप्पेबाज ने उनका बैग उड़ा दिया वो चिल्लाये जिसके बाद आस-पास के लोग और दुकानदार सकते में आ गये इस घटना से दुकानदारों में हड़कंप मच गया है
सीसीटीवी में कैद हुई घटना
डोईवाला के रेलवे रोड पर भरे बाजार,भरी दोपहरी हुई यह वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी है इस पूरी घटना का वीडियो पुलिस द्वारा बारीकी से देखा गया है जिसके आधार पर पुलिस जल्द से जल्द टप्पेबाज तक पहुंचने की कोशिश में लग गयी है
कौन हैं लाखन सिंह सचान ?
लाखन सिंह सचान मूल रूप से उत्तर-प्रदेश के कानपुर के रहने वाले हैं वह डोईवाला रेलवे पार स्थित जूनियर हाई स्कूल में शिक्षक रहे हैं.
वह लगभग दो वर्ष पूर्व शिक्षा विभाग से रिटायर्ड हो चुके हैं. उन्होंने डोईवाला में अपना स्थायी घर बना लिया है वह वर्तमान में रेलवे कॉलोनी से लगते हुये नव ज्योति विहार में रहते हैं.