चकराता ब्लाक के दूरस्थ क्षेत्रों की पोलिंग पार्टियां की गई दो दिन पूर्व रवाना
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण में 24 जुलाई को देहरादून जिले के तीन विकासखंड चकराता, कालसी और विकास नगर में मतदान होगा. चुनाव संपन्न कराने के लिए चकराता ब्लाक की दूरस्थ क्षेत्रों की 44 पोलिंग पार्टियों को दो दिन पूर्व मंगलवार को रवाना किया गया.

• दो दिन पहले रवाना की 44 पोलिंग पार्टी
• चकराता के दूरस्थ क्षेत्रों के लिए रवाना
• 470 पार्टियां 23 जुलाई को होंगी रवाना
देहरादून,21 जुलाई 2025 ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : देहरादून के 3 विकासखंड में आगामी 24 जुलाई को त्रिस्तरीय चुनाव के लिए वोटिंग होनी है जिसे लेकर चुनाव आयोग ने अपनी तैयारी को अमली जामा पहनाना शुरू कर दिया है.
इसी के चलते दूरस्थ पोलिंग बूथ के लिए दो दिन पहले ही पोलिंग पार्टी को रवाना कर दिया गया है.
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण में 24 जुलाई को देहरादून जिले के तीन विकासखंड चकराता, कालसी और विकास नगर में मतदान होगा.
चुनाव संपन्न कराने के लिए चकराता ब्लाक की दूरस्थ क्षेत्रों की 44 पोलिंग पार्टियों को दो दिन पूर्व मंगलवार को रवाना किया गया.
ये सभी पोलिंग पार्टियां आशाराम वैदिक इंटर कॉलेज विकासनगर से रवाना की गई.
जबकि तीनों विकासखंडों की शेष 470 पोलिंग पार्टियां 23 जुलाई को रवाना होंगी.
पंचायत चुनाव के लिए चकराता में कुल 137, कालसी में 130 तथा विकास नगर में 247 मतदेय स्थल पर पहले चरण में 24 जुलाई को मतदान होगा.
ये हैं दूरस्थ मतदान स्थल
चकराता ब्लाक की दूरस्थ क्षेत्रों की 44 पोलिंग पार्टियां, जो दो दिन पूर्व रवाना हुई उनमें मतदेय स्थल प्रा0प्रा भूट, छजाड-हटाड, ऐठान, पटियूड, फनार, सारनी, किस्तुड, केराड, सुनीर, कोटि बावर, पुरटाड, बृनाड, चौसाल, बगूर, डिरनाड, रायगी, छुमरा, ट्यूटाड, झिटाड, बानपुर, भाटगड़ी, कूल्हा, मेघाटू, मुन्धौल, प्यूनल, रडू, घर सैंज, काण्डोईभरम, गोरछा, पिंगवा, ठारठा, बागनी, बुल्हाड, डिडाखेडा, उदावा, बुरायला, जगनाथ, आसोई, बायला, मशक, पेनुवा, मेघाड और राइका भटाड शामिल है