NationalUttarakhand

अल्मोड़ा बस दुर्घटना में 36 यात्रियों की मौत,एआरटीओ सस्पेंड,मजिस्ट्रियल जांच के आदेश

36 passengers died in Almora bus accident, ARTO suspended, magisterial inquiry ordered

अल्मोड़ा,4 नवंबर 2024 ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : आज अल्मोड़ा के सल्ट तहसील के अंतर्गत मर्चुला में एक बस खाई में दुर्घटनाग्रस्त हो गयी है।

बस परिचालक के अनुसार मर्चूला में बस में कुछ आवाज आयी जिसके बाद बस अनियंत्रित होकर खाई में गिर गयी

जिसमें 36 व्यक्तियों की मृत्यु हो गयी है जबकि 19 यात्री घायल हैं

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी,राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू,गृह मंत्री अमित शाह और राजनाथ सिंह ने इस हादसे पर अपनी शोक संवेदनायें व्यक्त की हैं

इस हादसे के चलते मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दिल्ली के सभी कार्यक्रम स्थगित कर दिए हैं

मुख्यमंत्री ने हादसे की मजिस्ट्रियल जाँच के आदेश दिए हैं

मुख्यमंत्री के द्वारा पौड़ी और अल्मोड़ा के एआरटीओ को निलंबित किया गया है

इस सड़क हादसे में मृतकों के परिजनों को उत्तराखंड सरकार के द्वारा 4-4 लाख रुपये और घायलों को 1-1 लाख रुपये की आर्थिक मदद की जायेगी

जानकारी के अनुसार दुर्घटनाग्रस्त बस में 55 यात्री सवार बताये जा रहे हैं

घटना की सूचना पर SDRF की 03 टीमें पोस्ट धूमाकोट, सरियापानी व नैनीताल से तत्काल मय आवश्यक रेस्क्यू उपकरणों के घटनास्थल हेतु रवाना हुई।

घटना की संवेदनशीलता को देखते हुए रिधिम अग्रवाल, पुलिस महानिरीक्षक, SDRF के निर्देशानुसार अर्पण यदुवंशी, सेनानायक SDRF द्वारा पोस्ट रुद्रपुर से भी SDRF की एक बैकअप टीम को भी मौके के लिए रवाना किया गया।

उक्त बस (UK12PA- 0061) किरात से रामनगर की ओर आ रही थी इसी दौरान मर्चुला के पास अनियंत्रित होने से लगभग 100 मीटर गहरी खाई में दुर्घटनाग्रस्त हो गयी।

मौके पर पहुँची SDRF टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुँचकर त्वरित कार्यवाही करते हुए 11 घायलों को निकालकर एम्बुलेंस के माध्यम से रामनगर अस्पताल भिजवाया गया।

इससे पूर्व मौके पर मौजूद स्थानीय पुलिस व स्थानीय लोगों द्वारा 28 शवों व अन्य गंभीर घायलों को बस में से निकालकर एम्बुलेंस के माध्यम से अस्पताल भेज दिया गया था।

इसके अतिरिक्त 05 अन्य लोग बस में से छिटक गए थे जो पूर्णतया सकुशल है।

03 घायलों को हेली के माध्यम से एम्स ऋषिकेश अस्पताल पहुँचा दिया गया है।

हेलीपेड, ऋषिकेश पर SDRF की टीम मौजूद है।

SDRF टीम द्वारा वर्तमान में बस तथा आसपास के संभावित स्थानों में सर्चिंग की जारी है।

प्रधानमंत्री ने जताया शोक

उत्तराखंड के अल्मोड़ा में हुए सड़क हादसे में जिन्होंने अपनों को खोया है, उनके प्रति मेरी शोक-संवेदनाएं।

इसके साथ ही मैं सभी घायलों की शीघ्र कुशलता की कामना करता हूं।

राज्य सरकार की देखरेख में स्थानीय प्रशासन राहत और बचाव के हरसंभव प्रयास में जुटा है: नरेंद्र मोदी,प्रधानमंत्री

एम्स ऋषिकेश पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत

स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने आज एम्स ऋषिकेश पहुंचकर अल्मोड़ा सड़क हादसे में घायल हुए लोगों का हालचाल जाना।

मंत्री डॉ. रावत ने दुर्घटना में घायल हुये लोगों की स्थिति की जानकारी ली और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।

उन्होंने बताया कि बस दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल व्यक्तियों को तत्काल एयर लिफ्ट कर एम्स ऋषिकेश लाया गया है, जहां उनका उपचार जारी है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!