देहरादून के कुआंवाला में स्लाइडिंग गेट के नीचे 3 बच्चे दबे,एक बच्चे की मौत
3 children buried under sliding gate in Dehradun's Kuanwala, one child died
देहरादून ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : देहरादून के कुंआवाला क्षेत्र में आज एक निर्माणाधीन बिल्डिंग के Sliding Gate स्लाइडिंग गेट के गिर जाने से उसके नीचे आकर 3 बच्चे दब गए
जिनमें से एक बच्चे की मौत One child died हो गयी है
कहां का है मामला ?
यह मामला कुंआवाला की दून डिस्टिलरी के सामने पेट्रोल पंप वाली गली का है
यहां एक बिल्डिंग निर्माणाधीन है
जिसका मालिक मुकेश जैन नाम का एक व्यक्ति है
पाइप और गेट से खेल रहे थे बच्चे
यह मामला आज शाम लगभग 7 बजे का है
चूंकि यह बिल्डिंग अभी पूरी तरह से नही बनी थी इसलिए इसके गेट पर कोई ताला,लॉक इत्यादि नही था
जिसके चलते यहां आस-पास के बच्चे खेलने के लिए आ जुटे
इस बिल्डिंग के निर्माण के लिए लगे पानी के पाइप और स्लाइडिंग गेट से 3 बच्चे खेल रहे थे
इस गेट की ऊंचाई लगभग 5 फ़ीट और लम्बाई लगभग 15 फ़ीट बतायी जा रही है
बच्चों के खेलने के दौरान लोहे का भारी-भरकम स्लाइडिंग गेट उनके ऊपर जा गिरा
स्लाइडिंग गेट के नीचे दबे 3 बच्चे
इस दुर्घटना में स्लाइडिंग गेट के नीचे 5 साल का शाह आलम,5 साल का ईशु और 6 साल का लड्डू नाम का बच्चा दब गया
घटनास्थल पर चींख-पुकार मच गयी
स्थानीय लोग जमा हो गये
जिनके द्वारा इस गेट को हटाकर इसके नीचे दबे बच्चों को बाहर निकाला गया
एक बच्चे की हुई मौत
इस दुर्घटना में लड्डू नाम के बच्चे को को चोट नही आयी है
स्थानीय लोगों के द्वारा प्राइवेट वाहन से घायल अन्य दो बच्चों को कैलाश हॉस्पिटल ले जाया गया
जहां चिकित्सकों इन दो बच्चों में से एक ईशू को मृत घोषित कर दिया गया