CrimeDehradunUttarakhand

ऑपरेशन कालनेमि : डोईवाला पुलिस ने 3 आरोपों के तहत पकड़े 3 बाबा

3 Babas arrested from Doiwala under "Operation Kalanemi"

देहरादून,16 अगस्त 2025 ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : डोईवाला पुलिस द्वारा आज तीन बाबाओं को “ऑपरेशन कालनेमि” के तहत पकड़ा गया है.

जिनके खिलाफ पुलिस क़ानूनी कार्रवाई करने जा रही है.

3 बाबाओं पर पुलिस के 3 आरोप

डोईवाला पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार डोईवाला क्षेत्र से अलग-अलग स्थानो पर घूम रहे 03 बाबाओं को गिरफ्तार किया गया है.

(1) पुलिस का आरोप है कि ये तीनों फर्जी और छदमवेश धारी हैं.

(2) पुलिस का ये भी आरोप है कि ये बाबा जनता के मध्य खुद को चमत्कारी बाबा बता रहे थे.

ये एवं चमत्कार दिखाने के साथ ही खुद को देवता के अवतार बता रहे थे.

(3) पुलिस का आरोप है कि ये बाबा तन्त्रो/मंत्रो के माध्यम से बिमारी आदि को ठीक करने के नाम पर लोगों को ठगने का प्रयास कर रहे थे.

पुलिस के अनुसार स्थानीय लोगों ने भी बताया कि ये बाबा सभी समस्याओं का हल करने का आश्वासन देकर लोगों से पैसे ठगते हैं

नही दे पाए जवाब

डोईवाला पुलिस का कहना है कि जब उन्होंने इन बाबाओं से पूछताछ की तो वे संतोषजनक उत्तर नही दे पाये.

इनसे गहनता से विस्तृत पूछताछ की जा रही है

यदि कोई त्रुटि पायी गयी तो उसी के अनुसार क़ानूनी कार्रवाई की जायेगी

सांसद त्रिवेंद्र कह चुके ये बात

उत्तराखंड के हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र सिंह मीडिया को “ऑपरेशन कालनेमि” पर अपना बयान दे चुके हैं.

उन्होंने कहा था कि इस ऑपरेशन के तहत सावधानी बरतने की आवश्यकता है.

कईं हिन्दू बाबा जो वास्तविक होते हैं.

उनके खिलाफ कार्रवाई नही होनी चाहिए.

गिरफ्तार फर्जी बाबा का विवरण

01- रविंद्र कटारिया पुत्र श्री रामचंद्र कटारिया निवासी सेक्टर नंबर 33 गुरुग्राम हरियाणा उम्र 33 वर्ष हाल निवासी ब्रह्मकुंड जनपद हरिद्वार

02- शिवा सिंह पुत्र श्री तिलक सिंह निवासी झुग्गी झोपड़ी हर की पोड़ी हरिद्वार मूल निवासी खजुरी खुर्द थाना बिल्लौर जिला कानपुर(उ0प्र0)

03- कमल सिंह पुत्र श्री पान सिंह निवासी झुग्गी झोपड़ी हर की पोड़ी हरिद्वार मूल निवासी खजुरी खुर्द थाना बिल्लौर जिला कानपुर(उ0प्र0) उम्र 34 वर्ष

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!