DehradunNationalUttar Pradesh

देहरादून के जॉलीग्रांट एयरपोर्ट से रविवार को 2777 यात्रियों का आवागमन ,इंडिगो के 7 उड़ानें रही रद्द

2777 passengers travelled through Dehradun's Jolly Grant Airport on Sunday, 7 IndiGo flights were cancelled.

 

देहरादून,7 दिसंबर 2025 : देहरादून के जॉलीग्रांट विमानपत्तन पर आज हवाई यातायात लगभग सामान्य रहा हालांकि इंडिगो एयरलाइन्स (InterGlobe Aviation Limited) के यात्रियों को कुछ असुविधा का सामना करना पड़ा है.

देहरादून एयरपोर्ट निदेशक द्वारा आज के हवाई यातायात को लेकर मीडिया से जानकारी साझा की है.

जानकारी के मुताबिक आज कुल 2777 यात्रियों ने एयरपोर्ट से आवागमन ( आगमन और प्रस्थान ) किया है.

हालांकि मौसम और अन्य परिचालन कारणों को लेकर 7 उड़ानें रद्द की गयी.

ये सभी सातों रद्द उड़ान इंडिगो एयरलाइन्स (Indigo Airlines) की थी.

आज एयरपोर्ट पर कुल 11 विमान उतरे जिनसे 1338 यात्री देहरादून पहुंचे हैं.

इसमें इंडिगो की 06,एयर इंडिया 04,एयर इंडिया एक्सप्रेस की 01 उड़ान शामिल हैं.

आज देहरादून के जॉलीग्रांट एयरपोर्ट से कुल 11 विमानों ने अपने-अपने गंतव्यों के लिए उड़ान भरी.

जिसके माध्यम से 1439 यात्रियों ने प्रस्थान किया.

इनमें इंडिगो की 06,एयर इंडिया की 04 और एयर इंडिया एक्सप्रेस की 01 उड़ान शामिल रही.

देहरादून विमानपत्तन के निदेशक ने जानकारी दी है कि आज इंडिगो एयरलाइन्स की छह उड़ान रद्द हुई हैं बाकि अन्य एयरलाइन्स की कोई उड़ान रद्द नही हुई है.

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!